• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Maharana Pratap Jayanti: उदयपुर में मनाई जा रही महाराणा प्रताप की 484 जयंती, प्रताप शतक पुस्तक का वितरण

Maharana Pratap Jayanti: उदयपुर। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 484 जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ उदयपुर में मनाई जा रही है। महाराणा प्रताप के वंशज और मेवाड़ राज परिवार के सदस्य डॉ लक्ष्यराज सिंह मेवाड ने अपने दिन की शुरुआत महाराणा...
featured-img

Maharana Pratap Jayanti: उदयपुर। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 484 जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ उदयपुर में मनाई जा रही है। महाराणा प्रताप के वंशज और मेवाड़ राज परिवार के सदस्य डॉ लक्ष्यराज सिंह मेवाड ने अपने दिन की शुरुआत महाराणा प्रताप को पुष्पांजलि करने के साथ की है। लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ अपनी पुरानी परंपरा के अनुसार अल सुबह मोती मगरी पहुंचे, जहां महाराणा प्रताप की आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित पर नमन किया और 484 किलो चूरमे के लड्डू का भोग लगाया है। इस मौके पर मोती मंगरी पर एक विशेष हवन का भी आयोजन किया गया।

मेवाड़ में तिथि के अनुसार जयंती

जिसमें महाराणा प्रताप के वंशज लक्ष्य सिंह मेवाड ने आहुतियां देकर अपने परिवार की परंपरा का निर्वहन किया। लक्ष्यराज सिंह मेवाड ने महाराणा प्रताप जयंती पर प्रताप की वीरता और बलिदान को याद किया, तो वहीं संपूर्ण देशवासियों को महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं भी दी है। लक्ष्यराज सिंह मेवाड ने कहा कि मेवाड़ में तिथि के अनुसार जयंती मनाने की परंपरा है। सभी के सहयोग से ज्येष्ठ शुक्ल तृतीया को हर्षोल्लास के साथ महाराणा प्रताप की जयंती मनाते हैं। यही नहीं उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप के वंशज होने का एहसास ही गोरांवित महसूस कराता है।

प्रताप शतक पुस्तक का वितरण

वहीं महाराणा प्रताप स्मारक समिति मोती मगरी वीर महाराणा प्रताप (Maharana Pratap Jayanti) की 484वीं जयंती ज्येष्ठ शुक्ल तृतीया 9 जून को मना रही है। महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष्य में समिति विविध गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। समिति के अध्यक्ष और महाराणा प्रताप के वंशज डॉ लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ के निर्देश पर गुरुवार को संग्रहालय के वीर भवन में देसी-विदेशी पर्यटाकों को महाराणा प्रताप के 484 ओजस्वी पोस्टर और अक्षय कीर्ति व्यास (Maharana Pratap Jayanti) द्वारा लिखित प्रताप शतक पुस्तक का निशुल्क वितरण किया जाएंगा।

यह भी पढ़े: सोनिया गांधी बनीं कांग्रेस संसदीय दल की नेता, खड्गे का प्रस्ताव, गोगोई का समर्थन

यह भी पढ़े: पीलीबंगा पालिकाध्यक्ष पर 28 पार्षदों को 'अविश्वास', जल्द होगा फ्लोर टेस्ट, कांग्रेस...

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो