Rajasthan: राजस्थान में डीप्थीरिया की दस्तक, डीग-कामां में एक महीने में 7 बच्चों की मौत ! WHO ने किया दौरा
Diphtheria In Rajasthan: जयपुर। राजस्थान इन दिनों मौसमी बीमारियों से जूझ रहा है। इस बीच राजस्थान में डीप्थीरिया की एंट्री से मुश्किलें और बढ़ती दिख रही हैं। (Diphtheria In Rajasthan) डीग के कुछ इलाकों में डीप्थीरिया के केस सामने आए हैं। बताया जा रहा है यहां डीप्थीरिया से एक महीने में 7 बच्चों की मौत हो चुकी है। जिसके बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO) और चिकित्सा विभाग की टीम पहुंचीं हैं और प्रभावित इलाकों का सर्वे कर रही हैं।
डीग और आसपास के इलाके में फैल रहा डीप्थीरिया
राजस्थान के डीग जिले और इसके आसपास के इलाके में डीप्थीरिया के केस सामने आए हैं। इस इलाके में पिछले एक महीने में डीप्थीरिया से 7 बच्चों की मौत की बात सामने आई है। जिसके बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और चिकित्सा विभाग की टीमों ने यहां का दौरा किया। चिकित्सा विभाग की टीमों ने प्रभावित इलाकों में बीमार बच्चों के सैम्पल लिए। जिनमें 20-22 बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। हालांकि अब इनमें से कुछ बच्चे रिकवर हो चुके हैं।
WHO की टीम ने किया प्रभावित इलाकों का दौरा
चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इलाके में डीप्थीरिया का पहला केस सितंबर में आया था। इसके बाद सैंपलिंग की गई, इलाज किया गया। कुछ बच्चों को टीके भी लगाए गए। इस बीच कुछ हद तक डीप्थीरिया कम हो गया। मगर कुछ दिन पहले फिर डीप्थीरिया के केस सामने आने लगे। जिसके बाद WHO और चिकित्सा विभाग की टीम ने इलाके में फिर से सैम्पलिंग बढ़ाई है। वहीं बच्चों का टीकाकरण भी किया जा रहा है।
क्या हैं डिप्थीरिया के लक्षण ?
डीप्थीरिया आमतौर पर बच्चों को अपनी चपेट में लेता है। डीप्थीरिया से पीड़ित बच्चों को गले में सूजन, खांसी और बुखार की शिकायत होती है। जिन बच्चों ने टीके नहीं लगवाए, उन्हें डीप्थीरिया जल्दी चपेट में ले लेता है। इसलिए इसका टीकाकरण करवाना जरुरी है। यह एक संक्रामक रोग है। जो श्वसन तंत्र पर असर डालता है।
यह भी पढ़ें:Rajasthan: राजस्थान में डेंगू मरीज 7 हजार पार, अलवर में किशोर की मौत, चिकनगुनिया-मलेरिया का भी कहर
यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान में सांप ने ले ली 4 लोगों की जान ! करौली में पिता-पुत्र की मौत, सिरोही में युवक-युवती को काटा
.