राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan: राजस्थान में डीप्थीरिया का कहर ! भरतपुर- डीग में 16 बच्चे पॉजीटिव, 20 दिन में 8 बच्चों की मौत

Diphtheria In Rajasthan: भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर और डीग जिलों में पिछले 20 दिन से डीप्थीरिया कहर बरपा रहा है। (Diphtheria In Rajasthan) अब तक 8 बच्चों की मौत हो चुकी है। 16 बच्चे अब भी डीप्थीरिया पॉजीटिव हैं। डीप्थीरिया...
01:03 PM Oct 20, 2024 IST | Abhay Sharma

Diphtheria In Rajasthan: भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर और डीग जिलों में पिछले 20 दिन से डीप्थीरिया कहर बरपा रहा है। (Diphtheria In Rajasthan) अब तक 8 बच्चों की मौत हो चुकी है। 16 बच्चे अब भी डीप्थीरिया पॉजीटिव हैं। डीप्थीरिया के केस सामने आने के बाद से ही दोनों जिलों में चिकित्सा विभाग अलर्ट है। टीकाकरण भी किया जा रहा है। इस बीच सामने आ रहा है कि जिन बच्चों की मौत हुई, उन्हें समय पर इलाज नहीं मिल सका। क्योंकि परिजन झाड़फूंक में उलझ गए।

भरतपुर- डीग में 16 बच्चों को डीप्थीरिया

भरतपुर और डीग जिले में डीप्थीरिया कहर बरपा रहा है। पिछले 20 दिन से डीप्थीरिया के केस लगातार सामने आ रहे हैं। अब भी 16 बच्चे डीप्थीरिया पॉजीटिव हैं। जिनका इलाज चल रहा है। वहीं अब तक डीप्थीरिया से 8 बच्चों की मौत भी हो चुकी है। इनमें से कुछ बच्चों के परिजनों का कहना है कि उन्होंने बच्चों के बीमार होने पर पहले झाड़फूंक करवाया। मगर जब हालत में सुधार नहीं हुआ तो अस्पताल लेकर गए। मगर समय पर इलाज नहीं मिल पाने से बच्चों की मौत हो गई।

बचाव के लिए समय पर इलाज और टीकाकरण जरुरी

डॉक्टर्स के मुताबिक डीप्थीरिया संक्रामक जीवाणु से होता है, जो अक्सर बच्चों को चपेट में लेता है। डीप्थीरिया में बच्चे के गले और नाक पर सबसे पहले संक्रमण का असर होता है। जिससे मरीज को सांस लेने में तकलीफ होने लगती है। अगर सही समय पर इलाज नहीं मिले तो यह रोग जानलेवा भी हो सकता है। डीप्थीरिया से बचाव के लिए टीकाकरण बेहद जरुरी है। क्योंकि यह इम्युनिटी को कमजोर कर देता है।

यह भी पढ़ें:Jaipur: जयपुर में RSS के कार्यक्रम में चाकूबाजी के आरोपी के खिलाफ बुलडोजर एक्शन, अवैध कब्जा ध्वस्त

यह भी पढ़ें:Dholpur Road Accident: धौलपुर में भयानक सड़क हादसा, बस और टेंपो की भिड़ंत में 12 की मौत

Tags :
Bharatpur newsDeeg NewsDiphtheria In RajasthanRajasthan Newsडीग न्यूजभरतपुर न्यूजराजस्थान न्यूज़राजस्थान में डीप्थीरिया का कहर
Next Article