राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Diljit Dosanjh: दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट, एक शाम जो नहीं भूल पाएंगे! फर्जी टिकटों से रहें सावधान

Diljit Dosanjh Concert Jaipur: दिलजीत दोसांझ के साथ एक यादगार शाम का आनंद लेने का मौका, लेकिन सुरक्षा को न भूलें! आज शाम 6 बजे, जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में होने वाला 'दिल-लुमिनाटी' कॉन्सर्ट (Diljit Dosanjh Concert Jaipur)आपके...
02:11 PM Nov 03, 2024 IST | Rajesh Singhal

Diljit Dosanjh Concert Jaipur: दिलजीत दोसांझ के साथ एक यादगार शाम का आनंद लेने का मौका, लेकिन सुरक्षा को न भूलें! आज शाम 6 बजे, जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में होने वाला 'दिल-लुमिनाटी' कॉन्सर्ट (Diljit Dosanjh Concert Jaipur)आपके दिल की धड़कनों को तेज करने के लिए तैयार है। इस संगीत यात्रा का हिस्सा बनें, लेकिन याद रखें कि सही टिकट के बिना आपका अनुभव अधूरा रह सकता है। जयपुर पुलिस ने दर्शकों को फर्जी टिकट खरीदने से बचने की सलाह दी है। केवल जोमाटो लाइव और स्कोप एंटरटेनमेंट द्वारा बेचे गए टिकट ही मान्य होंगे। इसलिए, सुरक्षित और अविस्मरणीय शाम के लिए सही टिकट के साथ तैयार रहें!"

दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के लिए तैयारियां पूरी, लेकिन फर्जी टिकटों की बाढ़ ने बढ़ाई चिंता

शो के 3,000 से 20,000 रुपए तक के टिकट आयोजकों द्वारा बेचे गए थे, लेकिन अब ब्लैक में लोग इन टिकटों को 20,000 से 80,000 रुपए तक में बेच रहे हैं। खासकर फैन बेल्ट, जो स्टेज के सामने की ओर होती है, की सबसे ज्यादा डिमांड है।

करीब सात दिन पहले शो के फर्जी टिकटों की बिक्री का मामला सामने आने के बाद, ईडी ने जयपुर समेत देशभर में 13 ठिकानों पर छापेमारी की थी।

अजमेर की प्रोफेसर का टिकट कैंसिल हुआ

अजमेर की एक प्रोफेसर ने दिलजीत के कॉन्सर्ट के टिकट जयपुर के आर्या एंटरटेनमेंट से खरीदे थे, जिसके लिए उन्होंने 85,000 रुपए का भुगतान किया था। हालांकि, उन्हें टिकट की कन्फर्मेशन मिल गई थी, लेकिन देर रात कंपनी ने टिकट कैंसिल होने का ईमेल भेज दिया और टिकट का भुगतान लौटाने का आश्वासन दिया।

दिलजीत ने साउंड चेक के लिए किया ग्राउंड का दौरा

शनिवार को दिलजीत अपनी टीम के साथ साउंड चेक और अन्य व्यवस्थाओं को देखने के लिए सीतापुरा स्थित जेईसीसी ग्राउंड पर पहुंचे थे। यहां उन्होंने स्टेज पर अपनी पोजिशन और साउंड ट्रैक के बारे में जानकारी ली। दिलजीत के लिए सभी सुविधाओं से युक्त ग्रीन रूम भी बनाया गया है, जहां वे शो से पहले आराम करेंगे।

शो की व्यवस्थाएं

जेईसीसी की टीम के अनुसार, यहां पर 15 से 16 हजार दर्शकों की क्षमता है, और कैंपस में 3,000 कार पार्क हो सकती हैं। आयोजकों ने कुछ खाली ग्राउंड भी रेंट पर लिए हैं, जिससे कई हजार गाड़ियां बाहर भी पार्क की जा सकेंगी। शो में दर्शकों की एंट्री के लिए 6 गेट बनाए गए हैं, और सुरक्षा के लिए 250 से ज्यादा बाउंसर्स तैनात किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें:

Rajasthan: नए जिलों पर जूली का तीखा हमला! भजनलाल सरकार की निर्भरता दिल्ली की पर्चियों पर...विधानसभा सत्र बुलाने की मांग!

Tags :
Diljit Dosanjh Concert JaipurJaipur policeJaipur Police X Postpunjabi singer diljit dosanjhTicket purchase advisoryजयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटरदिलजीत दोसांझ का जयपुर में कॉन्सर्टपंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझफर्जी टिकट चेतावनी
Next Article