• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Jaipur: पिंकसिटी में दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट पर कन्फ्यूजन ! 3 नवंबर के कार्यक्रम की पुलिस ने नहीं दी परमिशन

पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के जयपुर में 3 नवंबर को होने वाले कॉन्सर्ट पर कन्फ्यूजन बना हुआ है...
featured-img

Diljit Dosanjh Concert Jaipur: राजस्थान की राजधानी गुलाबी शहर जयपुर में पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट को लेकर असमंजस बना हुआ है। (Diljit Dosanjh Concert Jaipur) पहले टिकटों की कालाबाजारी को लेकर ED का एक्शन हुआ, तो अब 3 नवंबर को होने वाले इस कॉन्सर्ट को परमिशन नहीं मिल पाई है। पुलिस ने अभी तक कार्यक्रम के लिए अनुमति जारी नहीं की है। ऐसे में फैंस में दिलजीत के कॉन्सर्ट को लेकर कन्फ्यूजन बना हुआ है।

दिलजीत के कॉन्सर्ट पर कन्फ्यूजन

पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का जयपुर में 3 नवंबर को कॉन्सर्ट प्रस्तावित है। दिलजीत की देशभर में अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। ऐसे में इनके कॉन्सर्ट में हजारों लोगों की भीड़ उमड़ती है। जयपुर में प्रस्तावित कॉन्सर्ट को लेकर भी दिलजीत के फैंस काफी एक्साइटेड हैं। मगर इस एक्साइटमेंट के साथ फैंस में कन्फ्यूजन भी बना हुआ है। क्योंकि चार दिन बाद होने वाले इस कार्यक्रम के लिए अभी तक परमिशन नहीं मिल पाई है।

टिकटों की कालाबाजारी के बाद नई टेंशन

पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का जयपुर के सीतापुरा के JECC सेंटर में कॉन्सर्ट होना है। इसके लिए कुछ दिन पहले टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग शुरु हुई थी, मगर कुछ देर बाद ही टिकट नॉट अवेलेबल बताए जाने लगे और फिर टिकटों की कालाबाजारी सामने आई। जिसके बाद टिकट बिक्री के लिए अधिकृत वेबसाइट की ओर से पुलिस को कॉन्सर्ट के टिकटों की कालाबाजारी की शिकायत की गई। इसके बाद ED ने जयपुर, दिल्ली, मुंबई, चंडीगढ़ सहित कई शहरों में छापे मारे। अब ED मामले की जांच कर रही है।

जयपुर कमिश्नरेट ने नहीं दी कॉन्सर्ट की परमिशन

दिलजीत दोसांझ की जयपुर में प्रस्तावित कॉन्सर्ट को लेकर कार्यक्रम आयोजकों ने जयपुर कमिश्नरेट से परमिशन मांगी है। अब कॉन्सर्ट में सिर्फ चार दिन बाकी हैं, मगर अभी तक पुलिस ने कार्यक्रम की परमिशन नहीं दी है। माना जा रहा है कि पुलिस को ED की जांच खत्म होने का इंतजार है। क्योंकि दिलजीत दोसांझ की कॉन्सर्ट के टिकटों की कालाबाजारी को लेकर अभी ED जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: राजस्थान के इस शहर में रातोंरात आसमान छू गई जमीन की कीमतें, बंजर भूमि खरीदने के लिए भी मारामारी!

यह भी पढ़ें:70+ बुजुर्गों को मोदी का दिवाली गिफ्ट...कैसे बनेगा आयुष्मान कार्ड, कौन कर सकता है अप्लाई, सब कुछ जानिए

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो