राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Dholpur Digital Arrest: पाकिस्तानी नंबर से महिला को आया कॉल, 'तुम्हारा बेटा थाने में बंद है, 10 लाख रुपए दो वरना...'

Dholpur Digital Arrest Scam धौलपुर: राजस्थान के धौलपुर में साइबर फ्रॉड का ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर पुलिस भी हैरान है। सैंपऊ की रहने वाली एक महिला को पाकिस्तान के नंबर से धमकी भरा कॉल आया। छेड़छाड़...
08:45 AM Jul 24, 2024 IST | Rajasthan First

Dholpur Digital Arrest Scam धौलपुर: राजस्थान के धौलपुर में साइबर फ्रॉड का ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर पुलिस भी हैरान है। सैंपऊ की रहने वाली एक महिला को पाकिस्तान के नंबर से धमकी भरा कॉल आया। छेड़छाड़ के मामले में बेटे को थाने में बंद बताकर व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से महिला से 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई। बेटे को थाने में बंद होने की बात सुनकर महिला घबरा गई। महिला अपने पति के साथ फौरन थाने पहुंची और पूरा मामला बताया।

क्या है पूरा मामला?

सैपऊ के शिवनगर कॉलोनी की रहने वाली महिला ने बताया, "दोपहर 2:45 बजे फोन आया मेरे बेटे को छेड़छाड़ के मामले में पुलिस थाने में बंद कर रखा है। मामले को रफा दफा करने के लिए फोन करने वाले व्यक्ति ने 10 लाख की फिरौती मांगी। अचानक बेटे को लेकर इस तरह की शिकायत सामने आते ही हम सब डर गए और अपने पति रिंकू परमार को इस बारे में सूचना दी। पति ने तत्काल पुलिस थाने पहुंचकर बेटे को पकड़ कर बैठने का कारण पूछा तो पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए।"

महिला की शिकायत पर पुलिस भी हैरान रह गई। पुलिस ने बताया कि इस तरह का कोई मामला थाने में नहीं है। वहीं, जब पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो नंबर प्लस 92 सीरीज का यानी पाकिस्तान का निकला। घटना को लेकर युवक के पिता साइबर फ्रॉड कॉल को लेकर शिकायत दर्ज कराई हैं।

क्या कहते हैं थाना प्रभारी?

महिला की शिकायत पर थाना प्रभारी गंभीर सिंह ने कहा, "इस तरह की कोई घटना नहीं हुई है और न ही हमने किसी को थाने में बैठाया है। बेटे के संबंध में पूछा तो महिला ने बताया कि वह पड़ोस में ही स्कूल में पढ़ता है और सुबह घर से स्कूल पढ़ने के लिए निकला था। इतना सुनते ही पुलिस ने बेटे को स्कूल जाकर देखने की बात कही। 92 नंबर से जिस लड़के के छेड़छाड़ के मामले में थाने में बंद होने का कॉल आया, वह थाने के पड़ोस में ही मौजूद एक निजी स्कूल में पढ़ता हुआ मिला।"

DP में वर्दीधारी पुलिस ऑफिसर की तस्वीर

महिला को पाकिस्तान के जिस नंबर से कॉल आया। उस नंबर पर DP में किसी पुलिस ऑफिसर का वर्दी में फोटो है। डीपी में पुलिस ऑफिसर का फोटो देख दंपति पति डर गए। पति-पत्नी जैसे ही पुलिस थाने पहुंचे और घटना की जानकारी दी तो पुलिस ने जांच करते हुए खुलासा किया कि स्कैमर पाकिस्तानी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

पाकिस्तान के नंबर से आ रहे कॉल को न रिसीव करें

थाना प्रभारी गंभीर सिंह ने लोगों से अपील की है कि पाकिस्तानी नंबर से आ रही कॉल्स को बिल्कुल उठाने की भूल न करें। पाकिस्तानी फ्रॉड के द्वारा किए जा रहे फ्रॉड में न फंसे। ऐसे में अगर किसी भी प्रकार का फ्रॉड कॉल आता है तो घटना के संबंध में फौरन नजदीकी पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराएं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से साइबर ठगी के मामले बढ़ रहे हैं।

क्या है डिजिटल अरेस्ट?

डिजिटल अरेस्ट साइबर क्राइम का बिलकुल नया तरीका है। इसमें फ्रॉड पुलिस, CBI या फिर कस्टम अधिकारी बनकर कॉल करते हैं और डराकर घर पर या कहीं और बंधक बना लेते हैं। इस तरह के स्कैम को डिजिटल अरेस्ट (What is Digital Arrest) कहा जाता है। स्कैमर कॉल या वीडियो कॉल करते वक्त ऐसा सेटअप बना लेते हैं, जिससे लगता है कि वे पुलिस स्टेशन से बात कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Sawai Madhopur : SDM की आंखों के सामने हो रहा था अवैध बजरी परिवहन, कॉल करने पर भी नहीं आई पुलिस, माफिया फरार !

ये भी पढ़ें: Sikar : सीकर में बेखौफ बदमाश ! रानोली में दुकान पर बैठे युवक का दिनदहाड़े कर ले गए अपहरण

Tags :
Cyber CrimeCyber Crime in AlwarCyber FraudDholpur Crime NewsDholpur Digital Arrest ScamDholpur latest NewsDholpur NewsDigital Arrest NewsRajasthan Latest NewsRajasthan NewsWhat is Digital Arrest
Next Article