राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan: फिजूलखर्ची के दौर में डीडवाना की एक शादी बनी मिसाल, 1 रुपए और नारियल लेकर दूल्हे ने लिए 7 फेरे

डीडवाना में दूल्हे ने एक रुपए और नारियल का शगुन लेकर शादी कर समाज को दहेज मुक्त शादी का संदेश दिया है।
10:32 AM Nov 20, 2024 IST | Rajasthan First

Didwana News Rajasthan: शबीक अहमद उस्मानी। राजस्थान के नागौर के डीडवाना-कुचामन जिले में एक शादी लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई। (Didwana News Rajasthan) मशहूर उद्योगपति की शादी में दूल्हे ने सिर्फ एक रुपए और नारियल का शगुन स्वीकार किया। दूल्हे की ओर से इस पहल के जरिए समाज को दहेज मुक्त शादी का संदेश दिया गया।

1 रुपए और नारियल लेकर दूल्हे ने लिए 7 फेरे

डीडवाना - कुचामन जिले के जसराणा में क्षेत्र के मशहूर उद्योगपति तिलोकाराम गावड़िया की पुत्री त्रिशला गावड़िया ने दूल्हे प्रदीप रांडा के साथ सात फेरे लिए। इस दौरान दूल्हे प्रदीप ने रस्म अदायगी के तौर पर महज एक रुपया और नारियल का शगुन स्वीकार किया। दहेज लेने से इनकार करते हुए सादगीपूर्ण तरीके से दुल्हन त्रिशला को अपने घर ले आए। दूल्हे की इस पहल की लोगों में काफी चर्चा रही।

दहेज मुक्त शादी कर दिया समाज को संदेश

राजस्थान हाईकोर्ट में वकालत करने वाले प्रदीप रांडा मकराना क्षेत्र के भाजपा नेता माधोराम रांडा के बेटे हैं। जो पहले भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं । त्रिशला गावड़िया विधार्थी जीवन में जयपुर विश्वविद्यालय से छात्रसंघ चुनाव लड़ चुकी हैं और वर्तमान में उनकी खुद की एक कॉस्मेटिक कंपनी है। शादी से पहले ही त्रिशला गावड़िया और प्रदीप रांडा ने अपने अपने परिजनों को बता दिया था कि उनकी शादी पूरी तरह से दहेज मुक्त होगी ।

दूल्हा-दुल्हन की पहल की परिजनों ने की तारीफ

त्रिशला और प्रदीप ने बिना दहेज के शादी करने का फैसला पहले ही कर रखा था, इस फैसले की जानकारी मिलने पर दोनों के माता-पिता ने भी सहमति जताई । क्षेत्र में इस आदर्श विवाह की चर्चा जोरों पर है। जिसमें दूल्हे प्रदीप ने शगुन में एक रुपए और एक नारियल लेकर त्रिशला गावड़िया को जीवनसंगिनी के रूप में अपनाया। उद्योगपति तिलोकाराम गावड़िया ने कहा कि उनकी बेटी त्रिशला और दामाद प्रदीप ने दहेजमुक्त शादी कर समाज में बदलाव का संदेश दिया है । प्रदीप के पिता माधोराम रांडा ने भी बेटे प्रदीप के फैसले पर खुशी जताई।

वर- वधू को आशीर्वाद देने पहुंचे कई दिग्गज

समाज को दहेज प्रथा जैसी कुरीति को खत्म करने का संदेश देने वाली इस शादी में भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, परबतसर से विधायक रामनिवास गावड़िया, डेगाना के विधायक अजय सिंह किलक, मकराना के पूर्व विधायक रूपाराम मुरावतिया, अजमेर जिले के नसीराबाद से विधायक रामस्वरूप लांबा, किशनगढ़ से विधायक विकास चौधरी, कुचामन नगर परिषद सभापति आसिफ खान और पुलिस-प्रशासन के अधिकारी शामिल हुए।

Tonk: थप्पड़ कांड के पीड़ितों का दर्द सुनने पहुंचे BAP विधायक, कलेक्टर,SP, SDM के निलंबन की मांग

Tags :
didwana kuchaman newsNagaur NewsRajasthan Newsडीडवाना कुचामन न्यूजनागौर न्यूजराजस्थान न्यूज़
Next Article