व्यापारी के पास किसान सम्मान निधि का मैसेज आया और उड़ गए 1 लाख! ठगों ने कुछ सेकंड में साफ कर दिए 2 बैंक अकाउंट
Rajasthan Cyber Fraud News: राजस्थान में जहां भजनलाल सरकार साइबर ठगों की कमर तोड़ने के लिए अभियान चला रही है वहीं दूसरी ओर ठग अपने मंसूबों से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला डीडवाना-कुचामन जिले से आया है जहां एक युवक के दो अलग-अलग खातों से अज्ञात साइबर ठग ने लाखों रूपए निकाल कर चूना लगा दिया. जानकारी के अनुसार पीड़ित गणेश टेलर एक व्हाट्सएप में एक ग्रुप में जुड़ा हुआ था जिसमें किसी ने किसान सम्मान निधि योजना का एक मैसेज और लिंक डाला जिसे ओपन करने के बाद गणेश के साथ ये खेला हुआ. दो अलग-अलग खातों से पैसे गायब होने के बाद गणेश ने पुलिस को सूचना दी और मामला दर्ज करवाया.
कैसे ठगों ने लगाई चंपत?
बता दें कि व्यापारी गणेश टेलर एक व्हाट्सएप में एक ग्रुप में जुड़ा है जहां उसे किसान सम्मान निधि योजना का एक मैसेज और लिंक मिला जिसे ओपन करने पर उसके मोबाइल पर एक मैसेज आया जिसमे मोबाइल नम्बर के आगे और पीछे के दो डिजिट लिखे हुए थे और नीचे लॉगिन का ऑप्शन का आ रहा था. हालांकि गणेश का कहना है इस दूसरे लिंक पर उसने लॉगिन नहीं किया था. इसके बावजूद भी गणेश के ग्रामीण बैंक के खाते से 99 हजार 999 रूपए की राशि निकल गई और दूसरी बार में एक बार फिर से 66 हजार 500 रूपए गायब हो गए.
उन्होंने बताया कि ग्रामीण बैंक में एक अन्य खाते से 7 हजार 999 रूपये की राशि भी ठगों द्वारा निकाल ली गई. ऐसे में साइबर ठगों ने गणेश के दो खातों से 1 लाख 74 हजार 498 रूपए निकाल लिए. इस सम्बन्ध में पीड़ित ने डीडवाना पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है.
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
वहीं पुलिस ने इस मामले में जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के साइबर एक्सपर्ट के जरिए मामले की जांच शुरू कर दी है. इसके अलावा डीडवाना थाना अधिकारी नंदलाल ने आमजन के नाम एक संदेश भी जारी कर कहा कि प्रशासन द्वारा समय-समय पर साइबर ठगों से बचने के लिए जागरूकता संदेश प्रसारित किए जाते हैं लेकिन लोग लालच में आकर इन ठगों के जाल में फंस जाते हैं और भारी रकम गंवा बैठते हैं. ग्रुपों में आए मैसेज के लिंक को सोच-समझ कर ओपन करें और आप जब भी ऑनलाइन कोई कार्य करें तो जल्दबाजी ना करें. वहीं अधिकृत नंबर और ईमेल की पुष्टि होने के बाद ही किसी तरह का संपर्क स्थापित करें.
.