राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan: सड़क पर प्रसव, लकड़ी से काटी नाल... डीडवाना-कुचामन में बंद मिला उप स्वास्थ्य केंद्र !

डीडवाना-कुचामन जिले में महिला ने उप स्वास्थ्य केंद्र बंद होने से महिला का प्रसव सड़क पर ही हो गया, लकड़ी से नाल काटी गई
12:22 PM Jan 03, 2025 IST | Rajasthan First

Didwana Kuchaman News: राजस्थान के डीडवाना-कुचामन जिले के लाडनूं में एक प्रसूता महिला ने स्वास्थ्य केंद्र के बाहर सड़क पर ही बच्चे को जन्म दे दिया। (Didwana Kuchaman News) प्रसव के परिजनों को नाल काटने तक की सुविधा नहीं मिल पाई, इस वजह से लकड़ी से नाल काटी गई। हालांकि गनीमत से प्रसूता और नवजात दोनों स्वस्थ्य हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

सड़क पर प्रसव...लकड़ी से काटी नाल

यह मामला डीडवाना-कुचामन के लाडनूं का बताया जा रहा है, जहां सींवा गांव की महिला को प्रसव पीड़ा हुई। बुधवार देर रात ही उसे गांव के उप स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। मगर परिजनों का आरोप है कि वहां ताला लटका हुआ था, इस बीच महिला को प्रसव पीड़ा तेज होने लगी और उसने सड़क पर ही बच्चे को जन्म दे दिया। इस दौरान बच्चे की नाल काटने के लिए भी लकड़ी का सहारा लेना पड़ा। इसके बाद परिजन महिला को लाडनूं अस्पताल लेकर पहुंचे।

जिले में स्वास्थ्य सेवाओं पर उठे सवाल

लाडनूं के राजकीय अस्पताल में महिला को प्राथमिक उपचार दिया गया। इसके बाद उसे दूसरे अस्पताल भेजा गया। जहां जांच उपचार के बाद प्रसूता और नवजात को अगले दिन छुट्टी दे दी गई। प्रसूता और नवजात दोनों स्वस्थ्य हैं, मगर इस घटना से जिले में चिकित्सा सुविधा पर सवाल उठ रहे हैं। परिजनों का कहना है कि अगर गांव का ही उप स्वास्थ्य केंद्र खुला होता तो उन्हें प्रसूता को लेकर इधर-उधर नहीं भटकना पड़ता। इस मामले में अधिकारियों को शिकायत भी की गई है।

यह भी पढ़ें: Alwar: टाइगर एग्रेसिव था...फिर कैसे किया ट्रैंकुलाइज ? अलवर-दौसा में 4 दिन बाद खत्म हुई दहशत

यह भी पढ़ें: Bhilwara: अजमेर- भीलवाड़ा NH पर घना कोहरा...बस-ट्रक सहित 12 वाहन आपस में टकराए, घंटों बाद खुला जाम

यह भी पढ़ें: Rajasthan: RAS मेंस 2023 में 2168 कैंडिडेट सलेक्ट... RPSC ने जारी किया रिजल्ट, जानें कैसे चेक करें?

Tags :
didwana kuchaman newsNagaur NewsRajasthan NewsWoman delivers on the road in Ladnunडीडवाना कुचामन न्यूजराजस्थान न्यूज़लाडनूं में सड़क पर महिला का प्रसव
Next Article