राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Dholpur Road Accident: धौलपुर में भयानक सड़क हादसा, बस और टेंपो की भिड़ंत में 12 की मौत

Dholpur Road Accident: राजस्थान के धौलपुर में दिल दहला देने वाली सड़क हादसा हुआ है। धौलपुर में नेशनल हाईवे-11बी पर तेज रफ्तार स्लीपर बस ने टेंपो को जोरदार टक्कर मार दी है। इस भयानक सड़क हादसे में 12 लोगों की...
08:22 AM Oct 20, 2024 IST | Surya Soni

Dholpur Road Accident: राजस्थान के धौलपुर में दिल दहला देने वाली सड़क हादसा हुआ है। धौलपुर में नेशनल हाईवे-11बी पर तेज रफ्तार स्लीपर बस ने टेंपो को जोरदार टक्कर मार दी है। इस भयानक सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बस चालक भी इस हादसे (Dholpur Road Accident) में घायल हो गया, उसका धौलपुर जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने शवों की पहचान के बाद उन्हें बाड़ी अस्पताल में रखवाया है।

मृतकों में अधिकांश बच्चे और महिलाएं:

फिलहाल मिली जानकारी के मुताबिक यह सड़क हादसा बाड़ी सदर थाना क्षेत्र में एनएच 11बी पर सुनीपुर गांव के पास हुआ। टेंपो में सवार सभी लोग बाड़ी शहर के गुमट मोहल्ला के निवासी हैं। सभी लोग बरौली गांव में भात कार्यक्रम में शामिल होकर वापस घर लौटे रहे थे। मृतकों में अधिकांश बच्चे और महिलाएं शामिल है। बस की टक्कर से टेम्पो के परखच्चे उड़ गए। घटनास्थल पर खून बिखरा देख हर किसी के रोगंटे खड़े हो गए।

देर रात की घटना:

बता दें यह घटना शनिवार देर रात घटित हुई है। एक शादी के कार्यक्रम में शामिल होकर ये लोग टेम्पो से अपने घर वापस लौट रहे थे। लेकिन बीच रास्ते में सुनीपुर गांव के पास स्लीपर कोच बस ने टेंपो को टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में आठ बच्चे सहित 12 लोगों की मौत हो गई। जबकि दो घायलों को नाजुक हालत के चलते उन्हें धौलपुर रेफर किया है।

यह भी पढ़ें: BJP By polls Election List: बीजेपी ने वायनाड समेत 24 राज्य विधानसभा क्षेत्रों के लिए जारी की लिस्ट

Tags :
Bus Tempo Accident in DholpurDholpur AccidentDholpur Bus Tempo CrashDholpur NewsDholpur Road AccidentDholpur Road Accident hindi newsDholpur Road Accident newsDholpur Road Accident updatesRajasthan AccidentRoad accidentधौलपुर न्यूजराजस्थान न्यूज़
Next Article