Dholpur News : रक्षक का भक्षक जैसा बर्ताव, फिर टूटा युवक के सब्र का बांध और हुआ चौंकाने वाला खुलासा
Dholpur Police Constable demands girl for massage : धौलपुर। धौलपुर की बात है। यहां भागीरथपुरा गांव का गुड्डू पिछले कुछ दिनों से काफी परेशान था। उसे समझ नहीं आ रहा था कि वह क्या करे। बात ऐसी थी कि वह चाहकर भी वह किसी को कुछ नहीं बता पा रहा था। दिन बीतते गए पर उसकी परेशानी घटने की बजाए और भी बढ़ने लगी। आखिरकार उसने अपना सब्र खो दिया और इसके बाद जो सच्चाई सामने आई, उसने सबके होश उड़ा दिए।
भक्षक की तरह पेश आ रहा था रक्षक
दरअसल, गुड्डू एक कांस्टेबल से खासा परेशान था। समाज का यह रक्षक अब भक्षक की तरह पेश आ रहा था। कांस्टेबल लगातार गुड्डू से ऐसी फरमाइश कर रहा था जिसे पूरा करने में गुड्डू न केवल असमर्थ था बल्कि उसका अपना जमीर, उसका अपना समाज और उसके अपने संस्कार इसकी इजाजत नहीं दे रहे थे। पर एक दिन गुड्डू ने अपनी जबान खोली और गांव वालों के सामने कांस्टेबल की करतूत बता दी।
मसाज के लिए की लड़की की डिमांड
उसने बताया कि पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल रामनरेश ने अपनी वर्दी को कलंकित किया है। उसने गुड्डू के मोबाइल पर फोन कर पुलिस अधिकारियों के लिए लड़की या महिला की डिमांड रखी है। गुड्डू ने बताया कि कांस्टेबल कहता है कि एक महिला चाहिए। इसका 1000 रुपये तक दिया जाएगा। कांस्टेबल मोबाइल पर कहता है कि एसपी, एडिशनल एसपी एवं सीओ सभी से लाइजनिंग है।
गुड्डू की बात सुन दंग रह गए गांव वाले
इसके आगे कांस्टेबल कहता है कि एक रात में कोई फर्क नहीं पड़ता है। घर का पैसा घर में रह जाएगा। गुड्डू ने गांव वालों को बताया कि वह लगातार उसे इसके लिए मना करता रहा। कहता रहा कि यहां ऐसा कुछ नहीं है। पर उसका फोन लगातार आता रहा। गुड्डू की बात सुनकर गांव वाले सन्न रह जाते हैं। वे आक्रोशित हो उठते हैं और लामबंद होकर धौलपुर एसपी के पास शिकायत करने पहुंचते हैं। वे वहां कांस्टेबल के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हैं।
कॉन्स्टेबल ने मांगी माफी
उधर, मामला बढ़ता देख कांस्टेबल रामनरेश दूसरे दिन गांव भागीरथ आ पहुंचता है। घटना को दबाने के लिए कांस्टेबल भरी पंचायत में ग्रामीणों से माफी भी मांगता है। वहीं, सतर्क गांव वाले इसकी वीडियो बना लेते हैं और वायरल कर देते हैं। गांव वालों का कहना है कि कांस्टेबल पहले से विवादित है और लगातार ऐसा काम करता आया है। वहीं, सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल होने के बाद कांस्टेबल ने अपने मोबाइल को बंद कर दिया। पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा ने भी लगातार मामले की जांच और कार्रवाई का आश्वासन देते रहे। पर इन सबके बीच जहां एक ओर खाखी कलंकित हुई वहीं एक आम आदमी इतना परेशान हुआ कि उसे अपनी बात लेकर समाज के बीच तक जाना पड़ा।
यह भी पढ़ें : Health Department Action : स्वास्थ्य विभाग ने 300 किलो नमकीन की जब्त, सैंपल जयपुर भेजे
यह भी पढ़ें : Crime Nagaur : पुलिस गिरफ्त में महिला ठग, शेयर मार्केट में अधिक मुनाफे दिलाने का झांसा देकर ठगे 20