Dholpur News: निजी स्कूल में जमकर चले लाठी डंडे, छात्रा को बस में नहीं बैठाने पर उपजा था विवाद, मारपीट का वीडियो हुआ वायरल
Dholpur News: धौलपुर। बसेड़ी थाना क्षेत्र में बयाना रोड स्थित एक निजी स्कूल में करीब एक दर्जन लोगों ने पहुंचकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया। लोगों ने स्कूल के स्टाफ के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की। मारपीट का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया। वहीं अब मारपीट का वीडियो जिलेभर में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि स्कूल प्रबंधन और आरोपियों में झगड़े की वजह छात्रा को बस में बिठाने की मानी जा रही है।
स्कूल प्रबंधक ने दर्ज कराया मामला
मामले को लेकर स्कूल प्रबंधक विवेक मित्तल ने मामला दर्ज कराया है। स्कूल प्रबंधक ने बताया कि शनिवार को दो लोग उसके स्कूल में घुस आए। जहां उन्होंने टीचर के साथ अभद्रता की और उसका विरोध करने पर स्कूल को बंद करने की धमकी देते हुए वापस चले गए। लेकिन फिर थोड़ी देर बाद 10-12 लोगों के साथ पहुंचे और दोनों आरोपियों ने स्कूल में घुसते ही मारपीट शुरू कर दी। इन लोगों ने स्कूल का रिकॉर्ड भी फाड़ दिया और स्कूल स्टाफ के साथ मारपीट की। स्कूल स्टाफ रिंकपाल सिंह, गजेंद्र सिंह, विशाल, वकील सिंह के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की। जिससे रिंकपाल के चेहरे और पीठ पर चोट आई है। आरोपियों ने रिंकपाल के कान से सोने की बाली भी खींच ली।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
दरअसल, आरोपी स्कूल स्टाफ के साथ मारपीट करते हुए स्कूल को बंद करने की धमकी दी। आरोपियों द्वारा स्कूल स्टाफ के साथ मारपीट करने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई और आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है।
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
मामले में एएसआई फतेह सिंह ने बताया कि स्कूल प्रबंधक ने नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े- भरतपुर में चल रहा धर्म परिवर्तन का खेल, 5 से 10 हजार रुपए का दिया जा रहा था लालच, पुलिस ने मारा छापा
जोधपुर में भारी बारिश से फैक्ट्री की दीवार गिरी, 3 मजदूर की मौत, 7 घायल
.