Dholpur News: पुलिस ने अपहरणकर्ताओं से बच्चे को कराया मुक्त, मुठभेड़ में बदमाश हुए घायल
Dholpur News: धौलपुर। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के फरह थाना क्षेत्र के गांजौली गांव से मंगवलवार को अपहरण किए गए 13 साल के बच्चे को पुलिस ने अपहरणकर्ताओं से मुक्त करा लिया। पुलिस ने दोनों बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, दो बदमाशों ने 13 साल के बच्चे का मंगलवार को अपहरण किया था। इसके बाद दोनों बदमाश बच्चे को धौलपुर जिले की सीमा में लेकर पहुंच गए। धौलपुर जिले में दोनों बदमाशों ने खाना खाया और बच्चे को भी खिलाया। बाद में एक बदमाश ने ढाबे पर बैठे एक युवक से मोबाइल मांगकर बच्चे के परिजन से 10 लाख की फिरौती मांगने के लिए फोन किया।
पुलिस ने बदमाशों का किया पीछा
बता दें कि जिस मोबाइल नंबर से बदमाशों ने फोन किया था, पुलिस ने उसकी लोकेशन ट्रेस की और बदमाशों का पीछा किया। मथुरा पुलिस के साथ धौलपुर पुलिस भी बदमाशों को पकड़ने के लिए सक्रिय हो गई। पुलिस द्वारा पीछा करने पर एक बार फिर दोनों बदमाश यूपी की तरफ फरार हो गए। यूपी में दोनों बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हुई और मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाशों के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने बालक को सकुशल मुक्त करा लिया और दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
बदमाशों ने दोनों भाइयों का किया अपहरण
गौरतलब है कि बाइक सवार दो बदमाशों ने रूपेश और उसके भाई भूपेश का अपहरण कर लिया था। लेकिन चलती बाइक से भूपेश कूद गया और बच गया। जबकि बदमाश रूपेश को अपने साथ ले गए। जैसे ही बालक की खबर पुलिस को लगी पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और चारों तरफ बदमाशों की तलाश करने में जुट गई। करीब आधा दर्जन से अधिक पुलिस की टीमों ने बदमाशों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की। कुछ दूरी पर ग्रामीणों ने बताया कि दो बदमाश एक बच्चे को राजस्थान की तरफ ले जाते देखे गए है। इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरु किए।
ढाबे पर बदमाशों ने खाया खाना
बदमाशों ने धौलपुर जिले के भरतपुर-धौलपुर हाइवे स्थित रुपवास मे एक ढाबे पर खाना खाय और बच्चे को भी खिलाया। बाद में एक बदमाश ने ढाबे पर बैठे एक व्यक्ति से उसका मोबाइल लेकर बच्चे के परिजन को फोन किया और 10 लाख फिरौती देने की मांग की। इसके बाद पुलिस ने मोबाइल नंबर को ट्रेस किया और कैथरी टोल प्लाजा का सीसीटीवी खंगाले। इस दौरान देखा कि दोनों बदमाश बच्चे को ले जाते हुए दिखाई दे रहे है।
बदमाशों की पुलिस से हुई मुठभेड़
दरअसल ने फिरौती के पैसे देने के लिए परिजनों को आगरा मंडी बुलाया और कहा कि इसकी सूचना पुलिस को मत देना। इसके बाद परिजन ने फिरौती लेने के लिए दोनों बदमाश को ओल के सजागू गर्जुर गांव के पास बुलाया। बदमाश वहां पहुंचे लेकिन बच्चे को करीब दो सौ मीटर दूर हाथ पैर बांधकर एक गड्ढे में पटक गए। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाशों को चारों तरफ से घेर लिया। इस दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई और मुठभेड़ में दोनों बदमाश के पैर में गोली लग गई। जिससे दोनों घायल हो गए और दोनों को पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने बच्चे को भी सकुशल बदमाशों से मुक्त करा लिया। बदमाशों की पहचान आगरा के अछनेरा क्षेत्र के गांव तुर्किया निवासी देवेंद्र और अरब सिंह के रूप में हुई है।
यह भी पढ़े- Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बारिश ने मचाई तबाही, जयपुर एयरपोर्ट के बेसमेंट में भरा पानी
.