• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Dholpur News: पार्वती में डूबने वाली चारों मृतक बालिकाओं के परिजनों से मिले सांसद और विधायक, दिया आश्वासन

Dholpur News। नीरज शर्मा: धौलपुर के राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र में पार्वती नदी में डूबकर जान गंवाने वाली चारों बालिकाओं के परिजनों से स्थानीय सांसद भजनलाल जाटव और विधायक रोहित बोहरा ने मुलाकात कर ढांढ़स बंधाया है। चारों बच्चियां बोथपुरा गांव...
featured-img

Dholpur News। नीरज शर्मा: धौलपुर के राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र में पार्वती नदी में डूबकर जान गंवाने वाली चारों बालिकाओं के परिजनों से स्थानीय सांसद भजनलाल जाटव और विधायक रोहित बोहरा ने मुलाकात कर ढांढ़स बंधाया है। चारों बच्चियां बोथपुरा गांव (Dholpur News) की थीं। इस मुलाकात के दौरान सांसद और विधायक ने जलभराव की वजह से होने वाली जान और माल की हानि पर चिंता व्यक्त करते हुए इस समस्या के शीघ्र समाधान का आश्वासन भी दिया।

पीड़ित परिवार के साथ मुलाकात के बाद सांसद भजनलाल जाटव ने कहा, 'पानी के तेज बहाव की वजह से बरसात के इस सीजन में करीब 20 घटनाएं हो चुकी है। पानी में डूबने से लोगों की मौतें हुई है। बोथपुरा गांव में 13 साल से लेकर 18 साल तक की चार बच्चियां पानी में डूब गई। इस घटना से बहुत दुख हुआ है।' इस दौरान उन्होंने कहा कि धौलपुर जिले समेत पूरे प्रदेश में भारी बारिश हो रही है। जल भराव और बाढ़ के हालात हमेशा धौलपुर जिले में बने रहते हैं। उन्होंने कहा वर्ष 2022 में भी बाढ़ के हालात बने थे। तत्कालीन समय पर अच्छी मॉनिटरिंग की गई थी।

शहर में जलभराव की प्रमुख वजह

धौलपुर शहर (Dholpur News) में जलभराव के लिए उन्होंने कॉलोनियों में पानी की निकासी का साधन नहीं होना बताया। साथ ही उन्होंने यह भी जानकारी दी कि इस समस्या से निपटने के लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ उन्होंने बैठक की है और समस्या का समाधान निकालने के लिए विचार विमर्श हुआ है। उन्होंने बताया प्रशासन के अधिकारियों की पांच सदस्य कमेटी बनाई है। कमेटी द्वारा पानी की निकासी का हल निकाला जाएगा।

नगर परिषद खाली हाथ

उन्होंने कहा नगर परिषद के पास इस समय बिल्कुल भी फंड नहीं है। नगर परिषद ने हाथ खड़े कर दिए हैं। 50 लाख रुपए का प्रस्ताव बनवाकर भिजवा दिया है। भारत सरकार के माध्यम से फंड उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा शहर की कॉलोनियों से जल्द पानी निकलना चाहिए जिससे जनता को राहत मिले। उन्होंने कहा मंगलवार को अधिकारियों को साथ लेकर कॉलोनीयों के हालातो का जायजा लिया जाएगा।

सांसद भजनलाल जाटव ने समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा कि जहां भी पानी का तेज भाव है पानी से दूरी बनाए। खुद सावधान रहें और बच्चों को भी जागरुक करते रहें। उन्होंने कहा सेल्फी और फोटो के चक्कर में खासकर युवा जान जोखिम में डालते हैं। जीवन अनमोल है। लिहाज पानी से खिलवाड़ कभी नहीं करें।

पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता

सांसद भजन लाल जाटव ने बताया मृतक चारो बालिकाओं के आश्रितों को मुआवजा दिलाने के लिए भारत सरकार को प्रस्ताव भेज दिया है। दो बालिकाओं के परिवार चयनित की श्रेणी में आते हैं। उनके आश्रितों को पांच-पांच लाख रुपए दिए जाएंगे। वही दो अन्य बालिकाओं के आश्रितों को चार-चार लाख रुपए दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें- Food Safety: जयपुर में लोगों की सेहत से चल रहा खिलवाड़, खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी में एक और जूस सेंटर पर मिला बदबूदार सामान

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो