• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Dholpur Crime News: अगर धौलपुर की सीमा में ट्रेन से कर रहे हैं सफर, तो हो जाएं सावधान, चंबल की घाटी में डंडा मारकर हो रही मोबाइल कि लूट

Dholpur Crime News: नीरज शर्मा। जिले की सीमा में रेलवे की पटरियों के बगल में छुपे बैठे एक युवक द्वारा चलती हुई ट्रेन की खिड़की पर खड़े पैसेंजर के हाथ में लगे मोबाइल को डंडा मार कर लूटने (Dholpur Crime...
featured-img
Dholpur Crime News

Dholpur Crime News: नीरज शर्मा। जिले की सीमा में रेलवे की पटरियों के बगल में छुपे बैठे एक युवक द्वारा चलती हुई ट्रेन की खिड़की पर खड़े पैसेंजर के हाथ में लगे मोबाइल को डंडा मार कर लूटने (Dholpur Crime News) का मामला सामने आया है। हालांकि, लुटेरा मोबाइल को लूटने में कामयाब नहीं हो सका है। लेकिन चंबल की हसीन घाटियों का वीडियो बना रहे युवक के कैमरे में लुटेरे की घटना कैद हो गई है। वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे पुलिस और धौलपुर पुलिस हरकत में आ गई है। आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है।

सतर्क हो जाइये

अगर आप दिल्ली से ग्वालियर, या झांसी से दिल्ली के लिए धौलपुर होते हुए ट्रेन से जा रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण हैं। ट्रेन से जाते समय रास्ते में आपको धौलपुर जिले की चंबल की हसीन घाटियां मिलेगी। जिन्हें देखकर आप अपने मोबाइल में उनकी तस्वीरें कैद करना शुरू कर देंगे, लेकिन सावधान अगर आप चलती ट्रेन से मोबाइल के जरिए वीडियो बनाते हैं तो आपका मोबाइल चंबल के बदमाश लूट सकते हैं। एक के बाद कई मोबाइल लूटने की वारदातें सामने आने के बाद आखिरकार एक बदमाश की तस्वीर कैमरे में कैद हो गई। चलती हुई ट्रेन में एक युवक बोगी की खिड़की पर खड़ा होकर वीडियो बना रहा था। इसी दौरान पटरियों के बगल में छुपे बैठे एक युवक ने मोबाइल को लूटने की नीयत से डंडे से हमला कर दिया। गलीमत रही कि मोबाइल गिरने से बच गया। लेकिन लुटेरे की तस्वीर कमरे में कैद हो गई।

आरपीएफ ने लिया संज्ञान

आरपीएफ प्रभारी राजीव कुमार ने बताया सोमवार को ट्रेन से एक युवक ग्वालियर की जा रहा था। जिसने चंबल नदी के पास अपने मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू कर दिया। इसी दौरान रेलवे की पटरियों के किनारे खड़े एक बदमाश ने डंडे से युवक के हाथ पर हमला कर दिया। गनीमत रही कि बदमाश द्वारा मारा गया डंडा युवक के हाथ की जगह ट्रेन की खिड़की पर लगा। जिस वजह से बदमाश का एक वीडियो युवक के मोबाइल में कैद हो गया। वीडियो में युवक की तस्वीर सामने आने के बाद चंबल अंचल की धौलपुर और मध्य प्रदेश की रेलवे पुलिस सक्रिय हो गई। बदमाश की पहचान के लिए मुरैना मध्य प्रदेश के साथ धौलपुर की रेलवे पुलिस चंबल किनारे के गांवों में बदमाश की पहचान करने के लिए पहुंची है। आरपीएफ थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि मुरैना मध्य प्रदेश के क्षेत्र में आने वाले चंबल अंचल में बदमाशों की तलाश की जा रही हैं। उन्होंने बताया है कि बदमाशों की पहचान होने के बाद उन्हें शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

आए दिन हो रही थी मोबाइल लूटने की घटना

धौलपुर एवं मध्य प्रदेश के मुरैना जिले की सीमा में रेलवे पटरियों के पास आए दिन मोबाइल लूटने की घटनाएं हो रही थी। बदमाशों की बड़ी गैंग बताई जा रही है। चलती ट्रेन में खिड़कियों पर खड़े लोग वीडियो बनाते हैं, अधिकांश बदमाश उन्हीं को शिकार बनाते हैं। मोबाइल लूट का सिलसिला विगत लंबे समय से चल रहा था। बदमाश का वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे और स्थानीय पुलिस हरकत में आ गई है। कोतवाली थाना प्रभारी प्रवेंद्र कुमार रावत ने बताया बदमाश की पहचान शीघ्र की जाएगी।

यह भी पढ़ें: डिलीवरी बॉय ने क्यों ली चाचा-चाची की जान, भाई को भी मारने का था प्लान ? मंड्रेला में डबल मर्डर की इनसाइड स्टोरी

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो