Dholpur: पुलिस को जलती चिता से क्यों उठवानी पड़ी डेड बॉडी? धौलपुर के कोलारी थाना इलाके की घटना
Dholpur Crime News: धौलपुर में परिजन मृतक युवक का अंतिम संस्कार कर रहे थे, तभी पुलिस मोक्षधाम पहुंची और जलती चिता से डेड बॉडी को उठवा लिया। (Dholpur Crime News) इसके बाद FSL टीम को मौके पर बुलाकर सबूत जुटाए गए। यह मामला धौलपुर जिले के कोलारी थाना इलाके का बताया जा रहा है। जहां युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी।
धौलपुर के नगला खरगपुर की घटना
धौलपुर के कोलारी थाना क्षेत्र के गांव नगला खरगपुर में 27 साल के युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। बताया जा रहा है युवक की मौत के बाद परिजन रविवार को गुपचुप तरीके से मृतक का अंतिम संस्कार कर रहे थे। तभी स्थानीय पुलिस को युवक की हत्या होने का इनपुट मिला। इसके बाद DSP अनूप कुमार यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। जलती हुई चिता से डेड बॉडी को निकलवा लिया। इसके बाद फॉरेंसिक और FSL टीम को मौके पर बुलाकर सबूत जुटाए गए।
जलती चिता से शव उठा कराया पोस्टमार्टम
मृतक नगला खरगपुर गांव निवासी 27 साल का राजेश पुत्र मोहर सिंह प्रजापति था। थाना प्रभारी भंवर सिंह ने बताया कि युवक की मौत संदिग्ध परिस्थिति में हुई है। परिजन मृतक का अंतिम संस्कार कर रहे थे। इस बीच पुलिस को हत्या होने का इनपुट मिला। इसके बाद डेड बॉडी को चिता से निकलवा कर कब्जे में लिया। FSL टीम को मौके पर बुलाकर घटना से संबंधित साक्ष्य लिए, फिर मेडिकल बोर्ड से मृतक का पोस्टमार्टम करा गया।
आत्महत्या या हत्या?...पुलिस कर रही जांच
पुलिस इस मौत को संदिग्ध मानते हुए हर एंगल से बारीकी से जांच कर रही है। पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवक की हत्या हुई है या सामान्य मौत। फिलहाल इस मामले में जांच चल रही है। इधर, परिजनों का कहना है कि युवक राजेश ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। युवक शराब का आदी था। ज्यादा नशा करने की वजह से मानसिक संतुलन खो चुका था। इस वजह से बीती रात फांसी लगाकर युवक ने आत्महत्या कर ली।
यह भी पढ़ें: Jodhpur: अनिता चौधरी हत्याकांड...अब तक अनसुलझे 10 सवाल, गुलामुद्दीन के गिरफ्त में आने पर मिलेंगे जवाब!
यह भी पढ़ें: Sawai Madhopur: बाघ के हमले में युवक की मौत...ग्रामीणों ने लगाया जाम, 50 लाख मुआवजा, नौकरी की मांग
.