Dholpur biggest dacoit arrest : 90 राउंड गोलीबारी के बीच धौलपुर पुलिस ने पकड़ा तीन राज्यों का सबसे बड़ा डकैत लुक्का
Dholpur biggest dacoit arrest : धौलपुर। धौलपुर पुलिस ने भारी गोलीबारी के बीच इलाके का सबसे बड़ा डकैत लुक्का उर्फ धर्मेंद्र गिरफ्तार कर लिया है। तीन राज्यों में कुख्यात इस बदमाश पर एक लाख का इनाम था और पुलिस की भाषा में धौलपुर टाइगर (एसपी) का पहला टारगेट था, इसे गैंग के साथ दबोचा गया है।
पुलिस ने सरेंडर को कहा तो करने लगे फायरिंग
एसपी सुमित मेहरड़ा का कहना है कि धौलपुर पुलिस को पता लगा कि डकैत धर्मेंद्र उर्फ लुक्का गैंग के साथ नियाती के जंगलों में देखा गया है। इस सूचना पर बाड़ी डीएसपी नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में डीएसटी, क्यूआरटी, बाड़ी, सदर बसई डांग, सोने का गुर्जा थाना पुलिस को इस ज्वाइंट ऑपरेशन पर भेजा गया। पुलिस टीम को नियाती के जंगलों में डकैत गैंग दिखी तो सरेंडर करने के लिए कहा गया। मगर डकैत धर्मेंद्र उर्फ लुक्का और गैंग ने पुलिस को टारगेट कर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।
डकैतों के साथ मुठभेड़ में 90 राउंड गोलीबारी
डकैतों की तरफ से करीब 40 राउंड गोलियां फायर की गईं। जवाब में पुलिस ने भी डकैत गैंग पर 50 राउंड फायरिंग की। इसके बाद घेराबंदी कर डकैत धर्मेंद्र उर्फ लुक्का, डकैत रामबृज और रामू को दबोच लिया। इसके कुछ और साथी भी पकड़े गए।
तीन राज्यों में 37 मुकदमों में वांछित लुक्का
1 लाख के इनामी डकैत धर्मेंद्र उर्फ लुक्का पर धौलपुर (राजस्थान) सहित मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश में 37 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। डकैत धर्मेंद्र उर्फ लुक्का पर हत्या के प्रयास, लूट, रंगदारी, राज कार्य में बाधा, मारपीट जैसे गंभीर आरोप हैं। मध्य प्रदेश की मुरैना पुलिस ने भी इस पर 5000 का इनाम घोषित कर रखा है।
यह भी पढ़ें : Rajasthan weather : राजस्थान में भीषण गर्मी, 8 शहरों में तापमान 46 पार, 20 मई तक सीवियर हीट वेव का अलर्ट
पांच हथियार, 60 कारतूस किए बरामद
धौलपुर पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा ने बताया एडीजी क्राइम दिनेश एमएन के निर्देश पर चलाए गए विशेष अभियान में यह सफलता मिली है। डकैत गैंग से पांच हथियार समेत 60 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। इधर, गिरफ्तारी के बाद इस कुख्यात अपराधी को पुलिस जवानों के बीच प्रमुख बाजारों में घुमाते हुए पैदल ही पुलिस थाने ले जाया गया।
यह भी पढ़ें : Dungarpur Crime News: बेरहम पिता ने चाकू मारकर 3 साल के मासूम बेटे को उतारा मौत के घाट, घर में मिली क्रब
यह भी पढ़ें : Alwar Crime News: अलवर में विधवा से सामूहिक दुष्कर्म, अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बनाते रहे हवस का शिकार