• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

ऋषि पंचमी पर पार्वती नदी में नहाने गईं 4 बच्चियां डूबीं, SDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Dholpur Accident News: धौलपुर। जिले में ऋषि पंचमी पर बड़ा हादसा हो गया। रविवार को पार्वती नदी पर नहाने गईं चार बच्चियां तेज बहाव में बह गईं। काफी मशक्कत के बाद भी बच्चियों का कोई सुराग नहीं लगा। फिलहाल SDRF की...
featured-img

Dholpur Accident News: धौलपुर। जिले में ऋषि पंचमी पर बड़ा हादसा हो गया। रविवार को पार्वती नदी पर नहाने गईं चार बच्चियां तेज बहाव में बह गईं। काफी मशक्कत के बाद भी बच्चियों का कोई सुराग नहीं लगा। फिलहाल SDRF की टीम मौके पर पहुंची हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है।

पार्वती नदी में बही बोथपुरा की चार बच्चियां

जिले के बोथपुरा गांव की 20 लड़कियां ऋषि पंचमी पर रविवार को पार्वती नदी में नहाने गई थीं। इनमें 10 से 14 साल की मोहनी, प्रिया, तनु और अंजलि नदी के घाट पर बैठकर नहा रही थीं, तभी अचानक इनका संतुलन बिगड़ गया और चारों बच्चियां पानी के तेज बहाव में बह गईं।

देखते-देखते तेज बहाव में बह गईं बच्चियां

चारों लड़कियों को नदी में बहता देख इनके साथ आईं बाकी लड़कियों ने शोर मचाया। इसके बाद आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे, मगर नदी के पानी का बहाव इतना तेज था कि लोग चाहकर भी बच्चियों को नहीं निकाल पाए और कुछ ही देर में बच्चियां पानी में ओझल हो गईं।(Dholpur Accident News)

SDRF की टीम कर रहीं बच्चियों की तलाश

ग्रामीणों की सूचना पर थाना प्रभारी नरेश शर्मा मौके पर पहुंचे। इसके बाद जिला मुख्यालय से SDRF की टीम को बुलाया गया। इसके बाद SDRF की टीम ने बच्चियों की तलाश शुरू की। हालांकि काफी मशक्कत के बाद भी दोपहर 12 बजे तक बच्चियों का कोई सुराग नहीं लग पाया।(Dholpur Accident News)

लोग जलाशयों में हादसों से नहीं ले रहे सबक

इस बार धौलपुर सहित पूरे राजस्थान में मानसून मेहरबान रहा है। जिससे नदी- तालाबों में पानी की अच्छी आवक हुई है। नदियां उफान पर हैं तो तालाब भी लबालब हो चुके हैं। प्रशासन लगातार लोगों से जलाशयों के पास ना जाने की अपील कर रहा है, मगर इसके बावजूद लोग जलाशयों पर पहुंच रहे हैं। जिसके चलते कई बार हादसे भी हो चुके हैं। पिछले मंगलवार को ही दो युवा पार्वती नदी में डूब गए थे। अब चार बच्चियों के नदी में बहने का मामला सामने आया है।

यह भी पढ़ें : 900 साल पुराना किराड़ू मंदिर शाम ढलते ही क्यों हो जाता है वीरान ? बाड़मेर के इस मंदिर को कहते हैं राजस्थान का खजुराहो

यह भी पढ़ें : गंगापुर से उसे विधायक बना दिया, जो कहता है आदिवासी हिंदू नहीं, इसलिए राजनीति में गिरावट आई- डॉ. किरोड़ी

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो