• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan: 'हिंदुओं पर अंगुली उठाने वाले को देश निकाला !' क्या बोले बागेश्वर वाले धीरेंद्र शास्त्री?

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने जोधपुर का दौरा किया। उन्होंने महाकुम्भ सहित कई विषयों पर बात की
featured-img

Dhirendra Shastri Bageshwar Jodhpur: बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री आज राजस्थान की धरती पर पहुंचे। धीरेंद्र शास्त्री जोधपुर एयरपोर्ट आए, (Dhirendra Shastri Bageshwar Jodhpur) जहां उनका समर्थकों की ओर से भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद धीरेंद्र शास्त्री ने एयरपोर्ट पर मीडिया से भी बातचीत की। इस दौरान उन्होंने प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ के साथ जन जागरण यात्रा सहित कई मुद्दों पर बेबाकी से बात की।

'स्टीव जॉब्स की वाइफ कुम्भ में डुबकी लगा रहीं'

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि प्रयागराज में हो रहा महाकुम्भ भारतीय सनातन संस्कृति का गौरव है। यह भारत की दिव्यता का प्रतीक है, स्टीव जॉब्स की वाइफ कुंभ में आईं हैं और डुबकी लगाती हैं, फ्रांसीसी भी आते हैं...हम सनातन परंपरा से सबका दोनों हाथ फैलाकर स्वागत कर रहे हैं। हमारी भावना वसुधैव कुटुम्बकम की है। बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने जोधपुर में एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में यह बात कही।

'हिंदुओं पर अंगुली उठी तो देश निकाला !'

धीरेंद्र शास्त्री ने जन जागरण यात्रा के सवाल पर कहा कि 19 जनवरी को आदिवासी जन जागरण सम्मेलन रखा गया। जिसमें राजस्थान सहित कई जगहों से 1200 लोग यात्रा में निकले। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि कन्वर्जन के लिए हमारे धर्म के लोग सबसे ज्यादा टारगेट होते हैं। इसलिए धर्मांतरण विरोधी ताकतों को रोकने के लिए हमने यह अभियान छेड़ा है। हम हनुमान चालीसा बागेश्वर मंडल बनाएंगे और कालांतर में हिंदुओं के खिलाफ कोई अंगुली उठाएगा तो उसको देश निकाला भी दिया जाएगा।

'कुम्भ REEL ही नहीं रिसर्च का भी विषय'

धीरेंद्र शास्त्री ने प्रयागराज महाकुम्भ में REEL बनाने वालों को लेकर कहा कि कुम्भ रिसर्च का विषय है। महाकुम्भ का उद्देश्य है कि लोग सनातन संस्कृति को जान सकें। यहां रिसर्च के लिए बहुत चीजें हैं। हमारा कहना है कि REEL नहीं रियल जिंदगी जीएं। महाकुम्भ जाने वाले लोग अपने उद्देश्य से ना भटकें। REEL पर कुछ ऐसी चीजें प्रस्तुत की जा रही हैं, जो उचित नहीं हैं।

(जोधपुर से पुनीत माथुर की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: जाह्नवी मोदी अपहरण में सनसनीखेज खुलासा...झूठी निकली किडनैपिंग की कहानी, शादी के लिए खुद प्रेमी के साथ भागी

यह भी पढ़ें: Bundi: चोरी के आरोपी ने कैसे बहाल करवा दिए पुलिसकर्मी ? तीन दिन पहले SP ने कर दिया था सस्पेंड

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो