राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan: 'कभी कोई गुर्जर CM बना तो वह सचिन पायलट होंगे' कांग्रेस नेता के बयान से नई चर्चा !

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को लेकर बयान दिया है।
02:56 PM Dec 09, 2024 IST | Rajasthan First

Dhiraj Gurjar On Pilot: अगर हिंदुस्तान के इतिहास में कोई गुर्जर नेता कभी मुख्यमंत्री बना, तो वह सचिन पायलट होंगे... (Dhiraj Gurjar On Pilot) यह कहना है कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर का। धीरज गुर्जर के इस बयान के बाद राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट को लेकर राजनीतिक गलियारों में एक बार फिर चर्चा छिड़ गई है।

'देश में अब तक गुर्जर मुख्यमंत्री नहीं बना'

कांग्रेस नेता धीरज गुर्जर का कहना है कि सचिन पायलट हमारे नेता हैं। अगर हिंदुस्तान के इतिहास में कोई गुर्जर समाज का मुख्यमंत्री बना तो वो सचिन पायलट होंगे। धीरज का कहना है कि देश में हर जाति का मुख्यमंत्री बन गया, मगर गुर्जर समाज का नंबर अभी तक नहीं आया। ऐसे में आपको ध्यान रखना होगा कि कौन आपसे वोट लेकर धोखा करता है।

'नेता की पहचान उसकी जाति से है'

धीरज गुर्जर ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि समाज से कोई भी नेता बनता है, तो उसकी पहचान उसकी जाति से ही है। आपने भी मुझे कार्यक्रम में इसलिए बुलाया कि मेरे नाम के पीछे गुर्जर लगा है। समाज के लोग मेरा समर्थन करते हैं, बिना कहे भी मेरे लिए काम करते हैं। कांग्रेस नेता धीरज गुर्जर के इस बेबाक बयान के बाद राजस्थान के गलियारों में एक बार फिर सचिन पायलट और गुर्जर समाज के प्रतिनिधित्व को लेकर बहस छिड़ती दिख रही है।

कौन हैं धीरज गुर्जर?

धीरज गुर्जर को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी का करीबी माना जाता है, राजस्थान की जहाजपुर विधानसभा से धीरज गुर्जर चुनाव भी लड़ चुके हैं। फिलहाल धीरज गुर्जर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव हैं। धीरज गुर्जर को राजस्थान में वरिष्ठ नेताओं में गिना जाता है, धीरज गुर्जर सचिन पायलट और अशोक गहलोत दोनों के साथ ही तालमेल बिठाकर रहते हैं।

यह भी पढ़ें:राइजिंग राजस्थान समिट में PM मोदी को CM भजनलाल ने भेंट की तलवार, क्यों खास है यह तलवार ?

यह भी पढ़ें: "भजनलाल शर्मा ने तो एक साल में...." राजस्थान के मुख्यमंत्री के लिए जयपुर में क्या बोले PM मोदी?

Tags :
congress leader dhiraj gurjarDhiraj Gurjar On PilotEx deputy Cm Sachin pilotSachin Pilotकांग्रेस नेता धीरज गुर्जरकांग्रेस महासचिव सचिन पायलटराजस्थान न्यूज़राजस्थान राजनीतिसचिन पायलट
Next Article