Dheerendra Shashtri Controversy: बागेश्वर बाबा के दिव्य दरबार पर लगी रोक, आखिर कहां फंस रहा है मामला?
Dheerendra Shashtri Controversy: जयपुर। बाबा बागेश्वर का जयपुर के लालचंदपुरा में होने वाला दिव्य दरबार और हनुमंत कथा को स्थगित कर दिया गया। कार्यक्रम की तैयारियां करीब पूरी हो गईं थी। अब इस मामले में एक अलग ही विवाद उभरकर सामने आया है। सूत्रों के मुताबिक, अभी तक प्रोग्राम के नाम पर लोगों से 2 करोड़ एकत्र कर किए गए। वहीं, भंडारे के लिए लाखों रुपए की सामग्री भी पहुंच गई। अब सवाल यह उठता है कि इकट्ठे किए गए रुपए और सामान का क्या होगा? इसकी अभी तक कोई प्लानिंग नहीं की गई। बताया जा रहा है कि प्रोग्राम तेज धूप और (Dheerendra Shashtri Controversy) कम जगह को लेकर स्थगित कर दिया गया जबकि दूसरी वजह दो संतों में विवाद भी बताया जा रहा है।
भूमि पूजन के बाद शुरू हुआ विवाद
10 मई को दरबार के लिए भूमि पूजन के बाद ही वर्चस्व की लड़ाई शुरू हो गई। इसमें भाजपा विधायक बालमुकुंदाचार्य और कार्यक्रम आयोजक रघुनाथ धाम के पीठाधीश्वर सौरभ राघवेंद्राचार्य हैं। इसके अलावा एक पक्ष ने प्रोग्राम की जगह छोटी और नजदीक ही हाइटेंशन लाइन होने से हादसे का अंदेशा जताया। इसी को ध्यान में रखते हुए जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित को भी ज्ञापन सौंपा था। (Dheerendra Shashtri Controversy)
इस तरह रहा रुपयों का लेखा जोखा
बागेश्वर धाम महाराज के नाम पर जो प्लानिंग हुई उसमें आयोजक, संयोजक व धीरेंद्र शास्त्री से मिलने के लिए फीस को तय किया गया था। मुख्य आयोजक से 51 लाख रुपए, संयोजक से 31 लाख रुपए, सह संयोजक से 21 लाख रुपए और इसी तरह के अन्य चीजों को मिलाकर कुल 1.38 करोड़ रुपए आयोजकों और सह आयोजकों (Dheerendra Shashtri Controversy) से लेना तय हुए। इसके अलावा बागेश्वर सरकार से मिलने के एवज में भी कुछ फीस रखी गई थी।
आयोजन कराने वालों के खिलाफ कई केस- बालमुकुंदाचार्य
हाथोज धाम पीठाधीश्वर और हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य के अनुसार, प्रोग्राम की योजना तय नहीं होने से इसे रद्द किया गया। आयोजन स्थल करीब 4 बीघा जमीन में रखा गया जबकि यहां करीब 2 लाख से अधिक भक्तों के पहुंचने की आशंका थी। इसके अलावा प्रोग्राम स्थल के नजदीक से ही हाईटेंशन लाइन गुजरी है। ऐसे में अगर कोई हादसा (Dheerendra Shastri Controversy) होता है तो कौन जिम्मेदारी लेगा? खास बात यह है कि आयोजन कराने वाले लोग कौन हैं और उन पर कितने केस चल रहे हैं, इसकी जांच होनी जरूरी है?
कार्यक्रम रद्द नहीं, स्थगित हुआ
कार्यक्रम आयोजक स्वामी सौरभ राघवेंद्राचार्य के मुताबिक, सरकार ने तेज गर्मी, हीटवेव और भक्तों की संख्या अधिक होने के मुकाबले कार्यक्रम स्थल को छोटा पाया। हालांकि, उन्होंने रुपए लौटाने वाली बात को खारिज करते हुए कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है क्योंकि प्रोग्राम स्थगित हुआ है, रद्द नहीं। (Dheerendra Shashtri Controversy)
यज्ञ का आयोजन होगा
कार्यक्रम के आयोजक सीताराम यादव ने कहा कि बागेश्वर महाराज का दिव्य दरबार और कथा को फिलहाल (Dheerendra Shashtri Controversy) के लिए स्थगित कर दिया गया है। अब 108 कुंडीय यज्ञ नहीं किया जाएगा। हालांकि, यजमानों की संख्या के मुताबिक यज्ञ संपन्न किया जाएगा। यज्ञ में बैठने वालीं 40 से 50 महिलाओं द्वारा यज्ञ स्थल से 100 मीटर दूर मंदिर से कलश यात्रा निकाली जाएगी। यज्ञ में शामिल होने वाले 40-50 लोगों द्वारा तीन दिन यज्ञ में आहुतियां प्रदान की जाएंगी।
यह भी पढ़े: कांग्रेस का मणिशंकर अय्यर के बयान से किनारा, जानें पूरा मामला
यह भी पढ़े: गहलोत का सरकार पर वार, बोले-जलदाय मंत्री से नहीं संभल रहा...