राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Dhanteras 2024: कैसे करें असली सोने की पहचान, ये हॉलमार्क का क्या खेल है? यहां जानें सारी जरूरी बातें 

Dhanteras 2024: देशभर में दीपोत्सव के 5 दिवसीय त्योहार की शुरूआत धनतेरस से हो गई है जहां बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. वहीं दीवाली को लेकर इस बार तारीख का भारी सस्पेंस चल रहा है जहां 31...
01:28 PM Oct 29, 2024 IST | Rajasthan First

Dhanteras 2024: देशभर में दीपोत्सव के 5 दिवसीय त्योहार की शुरूआत धनतेरस से हो गई है जहां बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. वहीं दीवाली को लेकर इस बार तारीख का भारी सस्पेंस चल रहा है जहां 31 अक्टूबर औऱ 1 नवंबर को इन दो तारीखों को लेकर हर किसी के अपने मत है. वहीं दूसरी ओर धनतेरस (Dhanteras 2024) के मौके पर मंगलवार बाजारों में लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा है.

राजधानी जयपुर समेत पूरे राजस्थान के बाजारों में लोगों का हुजूम है. वहीं दुकानदारों ने ग्राहकों के लिए खास व्यवस्था की है जहां सोने, चांदी, बर्तन और कपड़ों की दुकानों में जमकर खरीदारी हो रही है. ताजा जानकारी के मुताबिक सोने की कीमत ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. मंगलवार को स्टैंडर्ड सोने की कीमत 81 हजार 400 रुपए के ऑल टाइम हाई पहुंच गई तो चांदी की कीमत में भी 1500 रुपए की तेजी दिखी है.

इस बीच धनतेरस के मौके पर हर बार सोने-चांदी को लेकर खासी चर्चा रहती है जहां बाजार में इनकी कीमत, खरीदने का शुभ समय और अलग-अलग राशि के अनुसार सोना-चांदी की खरीदी की जाती है. ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि सोना खरीदने का शुभ मुहुर्त आज कौनसा है और कैसे करें असली और नकली सोने की पहचान?

पहले जानिए क्या है शुभ मुहुर्त?

बता दें कि धनतेरस को लेकर सुबह 10:27 बजे तक त्रिपुष्कर योग रहा जिसके बाद अब सिद्ध योग पूरे दिन रहेगा जिसमें आप खरीदारी कर सकते हैं. जानकारों के मुताबिक सिद्ध योग शाम को 7:21 बजे तक रहेगा जिसमें सोना-चांदी खरीदना शक्ति, आत्मबल और व्यवसाय को बढ़ाता है. वहीं उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र में भी आप सुबह सूर्योदय से शाम 7.21 बजे तक सोना-चांदी खरीद सकते हैं.

सोना खरीदते समय क्या ध्यान रखें?

सबसे पहले सोना हमेशा केवल बीआईएस सर्टिफाइड ज्वेलर से ही खरीदें क्योंकि बीआईएस सर्टिफाइड आउटलेट ही हॉलमार्क वाले सोने के आभूषण बेच सकता है. वहीं सोने का कोई भी आइटम लेते समय HUID नंबर, उसके कैरेट की जानकारी और BIS का लोगो हमेशा देख और इसके लिए आप मैग्नीफाइंग ग्लास भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

वहीं सोने की शुद्धता और हॉलमार्क वाले आभूषण को जांचने के लिए अपने फोन में BIS केयर ऐप डाउनलोड कर सकते हैं जहां ‘HUID नंबर’ से उस आइटम की सत्यता की जांच कर सकते हैं.

इसके अलावा किसी भी ज्वेलरी पर शुद्धता की पहचान हॉलमार्क का असली निशान है क्योंकि भारत सरकार के नियमों के मुताबिक बिना हॉलमार्क या गलत हॉलमार्क के साथ ज्वेलरी बेचना कानूनन अपराध है. मालूम हो कि जून 2021 में पुराने हॉलमार्क को सरकार ने बैन कर दिया था जिसके बाद तीन पहचान वाला नया हॉलमार्क आया जिसे देशभर में लागू किया गया था.

Tags :
DhanterasDhanteras 2024Dhanteras 2024 Muhuratdhanteras 2024 pujadhanteras 2024 shubh muhurtdhanteras muhurat 2024dhanteras puja vidhiDiwali 2024Gold and Silver pricejaipur gold and silver pricerajasthan dhanterastoday gold and silver priceधनतेरसधनतेरस 2024धनतेरस का महत्वधनतेरस पर खरीदारी का मुहूर्तधनतेरस सोना चांदीराजस्थान के बाजार
Next Article