• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan: मुख्यमंत्री के पास सब समाधान हैं...भाजपा विधायक के काम नहीं होने के सवाल पर डिप्टी CM?

राजस्थान के उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने जोधपुर का दौरा किया। उन्होंने कई मुद्दों पर मीडिया से बात की।
featured-img

Deputy CM Prem Chand Bairwa: राजस्थान के उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने मंगलवार को जोधपुर का दौरा किया। (Deputy CM Prem Chand Bairwa) उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा के जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। वहीं इसके बाद डिप्टी सीएम मीडिया से मुखातिब हुए। इस दौरान उन्होंने भाजपा विधायक रेवंतराम डागा के अपनी ही सरकार में काम नहीं होने सहित कई मुद्दों पर प्रतिक्रिया दी।

'मुख्यमंत्री के पास सब समाधान हैं'

राजस्थान की सियासत में पिछले दिनों भाजपा विधायक रेवंतराम डागा अचानक चर्चा में आ गए, उन्होंने कहा था कि अपनी ही सरकार में उनके क्षेत्र के काम नहीं हो रहे। इस मामले पर विपक्ष ने भी बयानबाजी की, तो अब इस मामले पर उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि- ऐसा कुछ नहीं है, सबके काम हो रहे हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सभी विधानसभा क्षेत्रों में बिना भेदभाव काम कर रहे हैं, मुख्यमंत्री के पास सब समाधान हैं।

'किरोड़ी हमारे नेता, कांग्रेस गलत'

जोधपुर पहुंचे उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा से राजस्थान में पुलिसकर्मियों के मैस बहिष्कार को लेकर भी सवाल किया गया। इस मुद्दे को डॉ. किरोड़ी मीना ने भी उठाया था,  पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने भी सवाल उठाए। इस पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि किरोड़ी लाल मीणा हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं। मगर गोविंद सिंह डोटासरा जो बात कह रहे हैं वो गलत हैं।

'हम संस्कार-संस्कृति से रहने वाले लोग'

उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा से जयपुर में धर्मस्थलों पर लाउड स्पीकर की तेज आवाज पर भाजपा विधायक की आपत्ति को लेकर भी सवाल पूछा गया। जिस पर डिप्टी CM प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि वो कुछ भी बोलें, हम संस्कार और संस्कृति से रहने वाले लोग हैं। उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा मंगलवार को जोधपुर दौरे पर पहुंचे थे, यहां एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने यह बात कही।

यह भी पढ़ें: नॉनवेज से लेकर लाउडस्पीकर बंद करने की मांग...कौन है BJP MLA बालमुकुंद आचार्य जिन्हें कहते हैं बवाली बाबा?

यह भी पढ़ें: Rajasthan: '...नहीं तो कानून बनाने में झिझकेगी नहीं सरकार' लाउडस्पीकर विवाद पर क्या बोले मंत्री जोगाराम पटेल?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो