• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan: डिप्टी CM दीया कुमारी को क्यों आया गुस्सा ? राजसमंद में ली अफसरों की क्लास

डिप्टी CM दीया कुमारी राजसमंद दौरे के दौरान घटिया सड़क निर्माण पर भड़क गईं। उन्होंने दो इंजीनियर्स को APO कर दिया।
featured-img

Deputy CM Diya Kumari: राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने राजसमंद का दौरा किया। दीया कुमारी  ने नाथद्वारा में श्रीनाथजी की ग्वाल झांकी के दर्शन किए। (Deputy CM Diya Kumari) इसके बाद गुंजोल-कुचोली रोड के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचीं। मगर यहां डिप्टी CM को कुछ ऐसी लापरवाही दिखी कि वह भड़क गईं और उन्होंने अफसरों की क्लास लगा दी।

दीया कुमारी ने किए श्रीनाथजी के दर्शन

राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने शनिवार को राजसमंद का दौरा किया। इस  दौरान वे सबसे पहले नाथद्वारा पहुंचीं। जहां उन्होंने श्रीनाथजी की ग्वाल झांकी के दर्शन किए। उन्होंने श्रीनाथजी से प्रदेश की खुशहाली का कामना की। इस दौरान मंदिर के तिलकायत की ओर से दीया कुमारी का अभिनंदन किया गया। इसके बाद डिप्टी सीएम दीया कुमारी विकास कार्यों का निरीक्षण करने के लिए रवाना हुईं।

डिप्टी CM दीया कुमारी क्यों भड़कीं ?

उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी श्रीनाथजी के दर्शनों के बाद सड़क निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचीं। इस दौरान डिप्टी CM गुजोल-कुचोली रोड पर पहुंची। जहां उन्होंने निर्माण कार्य में खामियां मिली। 2 साल पहले बनी सड़क में दरार और घटिया पेचवर्क को देखकर डिप्टी CM दीया कुमारी नाराज हो गईं। उन्होंने पहले तो अधिकारियों की जमकर क्लास ली। इसके बाद PWD के दो इंजीनियर्स को APO करने के निर्देश दे दिए। वहीं एक अधिकारी को नोटिस जारी करवाया।

मौके पर मशीन मंगवाकर जांची गुणवत्ता

डिप्टी CM दीया कुमारी सड़क निर्माण कार्य में लापरवाही पर इतनी नाराज दिखी कि उन्होंने Exen को तुरंत क्वालिटी चेक करने वाली मशीन बुलाने को कहा। इसके बाद सड़क से सैम्पल लिए गए। जिन्हें अब जांच के लिए भेजा गया है। उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि घटिया निर्माण बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। जरुरी हो तो घटिया निर्माण को लेकर ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट किया जाए।

यह भी पढ़ें: Udaipur: 'हर सफल व्यक्ति के साथ महिला शक्ति' सरकार की वर्षगांठ पर बोले CM, लखपति दीदी का किया सम्मान

यह भी पढ़ें: Rajasthan: 'मुख्यमंत्री डंडा लेकर हमारे पीछे दौड़ रहे...ऐसा पहली बार देखा' क्या बोले मंत्री गजेंद्र खींवसर ?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो