राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Naresh Meena News: पथराव-आगजनी की भेंट चढ़ा समरावता गांव...60 गिरफ्तार, अस्पताल में भर्ती 17 पुलिकर्मी-RAC जवान

Naresh Meena: राजस्थान की देवली-उनियारा (टोंक) विधानसभा में उपचुनाव की वोटिंग के दौरान हुए थप्पड़ कांड में बुधवार देर रात विकराल रूप ले लिया. वोटिंग के दौरान विधानसभा के समरावता गांव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा एसडीएम अमित चौधरी...
11:03 AM Nov 14, 2024 IST | Rajasthan First

Naresh Meena: राजस्थान की देवली-उनियारा (टोंक) विधानसभा में उपचुनाव की वोटिंग के दौरान हुए थप्पड़ कांड में बुधवार देर रात विकराल रूप ले लिया. वोटिंग के दौरान विधानसभा के समरावता गांव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मारने के बाद देर रात नरेश मीणा (Naresh Meena) की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस और मीणा के समर्थक हिंसक रूप से आमने-सामने हो गए. पुलिस और ग्रामीणों के बीच जमकर पथराव हुआ जहां उपद्रवियों से निपटने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले बरसाए. वहीं गुस्साई भीड़ ने SP विकास सांगवान की गाड़ी फूंक दी.

वहीं घटना के बाद अजमेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) ओम प्रकाश ने कहा कि इस मामले में पुलिस ने 60 लोगों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि कल रात समरवता गांव में पथराव और आगजनी की घटनाएं हुईं, जहां कई वाहनों में आग लगा दी गई और तोड़फोड़ की गई. अजमेर रेंज के आईजी ने बताया कि "कल देर रात समरवता गांव में हंगामा, पथराव और आगजनी की घटना हुई, जब पुलिस ने टोंक जिले के देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीना को गिरफ्तार करने की कोशिश की.

नरेश मीणा ने कहा- ना डरे थे, ना डरेंगे

वहीं टोंक के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एसपी) बृजेंद्र सिंह भाटी ने कहा कि पुलिस नुकसान का विश्लेषण कर रही है और भी गिरफ्तारियां हो सकती है. इस बीच घटना के बाद गुरुवार सुबह नरेश मीणा मीडिया के सामने भी आए और कहा कि वह ठीक है और आगे की रणनीति के बारे में जानकारी देंगे. पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि बुधवार रात टोंक जिले में अज्ञात व्यक्तियों और पुलिस के बीच झड़प के दौरान पुलिस वाहनों सहित करीब 8 चार पहिया वाहनों और दो दर्जन से अधिक दोपहिया वाहनों में तोड़फोड़ की गई और आग लगा दी गई.

वहीं कुछ प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया और कई वाहनों में आग लगा दी. अतिरिक्त बलों के पहुंचने के बाद ही स्थिति पर काबू पाया जा सका। घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव व्याप्त हो गया, जिससे अधिकारियों को कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करना पड़ा.

17 पुलिसकर्मी-RAC जवान घायल

वहीं रात को हुए हंगामा के बाद घायल पुलिसकर्मी टोडारायसिंह के जितेंद्र चांवला, टोंक निवासी महिपाल व मुकेश जिनको उनियारा से टोंक रैफर किया गया जिनका इलाज किया जा रहा है. वहीं घायलों में आज सुबह घायल 14 पुलिस जवानों को भी टोंक रेफर किया गया है जिनका उपचार किया जा रहा है. इधर अस्पताल पहुंचने की सूचना पर सीएमएचओ डॉ. अशोक यादव, अस्पताल पीएमओ डॉ. बीएल मीणा मेडिकल टीम के साथ अलर्ट मोड में दिखाई दिए.

Tags :
deoli uniara violencedeoli uniara violence newsNaresh Meenanaresh meena attacked on sdmnaresh meena controversynaresh meena deoli uniaranaresh meena firenaresh meena latest newsnaresh meena sdm fightnaresh meena sdm thappad kandnaresh meena sdm videonaresh meena slap sdmnaresh meena slapped sdmnaresh meena thappad kandnaresh meena tonknaresh meena videotonk violence newsटोंक पुलिसदेवली उनियारा हिंसानरेश मीणाराजस्थान पुलिससमरावता गांव
Next Article