राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan: राजस्थान में डेंगू अब जानलेवा ! दौसा में महिला डॉक्टर के बाद कोटा में नर्सिंग छात्रा की मौत, चिकित्सा विभाग ने नहीं की पुष्टि

Dengue Is Fatal Rajasthan: कोटा। राजस्थान में डेंगू तेजी से पैर पसार रहा है, लगातार मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी के बाद अब डेंगू जानलेवा (Dengue Is Fatal Rajasthan) होने लगा है। डेंगू से पहले दौसा में महिला चिकित्सक ज्योति...
11:09 AM Sep 28, 2024 IST | Arjun Arvind

Dengue Is Fatal Rajasthan: कोटा। राजस्थान में डेंगू तेजी से पैर पसार रहा है, लगातार मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी के बाद अब डेंगू जानलेवा (Dengue Is Fatal Rajasthan) होने लगा है। डेंगू से पहले दौसा में महिला चिकित्सक ज्योति मीना की मौत हुई। अब कोटा में ANM की ट्रेनिंग कर रही छात्रा नाजिया की मौत का मामला सामने आया है। नाजिया 7 दिन से डेंगू से पीड़ित थी और इलाज ले रही थीं।

राजस्थान में जानलेवा हो रहा डेंगू

बारिश के बाद से ही डेंगू राजस्थान में पैर पसार रहा है, अब तक कई लोग डेंगू की चपेट में आ चुके हैं। मगर पिछले कुछ दिनों से डेंगू का डंक जान भी लेने लगा है। पिछले दिनों दौसा के रामगढ़ पचवारा उप चिकित्सालय में कार्यरत डॉ.ज्योति मीना को डेंगू से मौत हो गी। पहले उनकी बेटी डेंगू की चपेट में आई थी, वो चार दिन इलाज के बाद स्वस्थ्य हो गई। इसके बाद मां ज्योति मीना संक्रमित हो गई। प्लेटलेट्स कम होने पर उन्हें जयपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मगर इलाज के दौरान ज्योति की मौत हो गई।

डेंगू से कोटा में नर्सिंग छात्रा की मौत

कोटा में भी डेंगू से नर्सिंग छात्रा की मौत का मामला सामने आया है। कोटा के एंबेस अस्पताल स्थित ANM ट्रेनिंग सेंटर में पढ़ रही छात्रा नाजिया खानम को 22 सितंबर को बुखार आया। डॉक्टर ने जांच करवाई तो डेंगू पॉजिटिव आया। तबीयत में थोड़ा सुधार होने पर छात्रा घर चली गई। जहां गुरुवार दोपहर उसकी तबीयत फिर से बिगड़ गई। छात्रा बेहोश हो गई तो परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां से उसे कोटा रैफर किया गया। यहां न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में छात्रा का इलाज किया गया, मगर इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गई।

चिकित्सा विभाग नहीं कर रहा डेंगू से मौत की पुष्टि

चिकित्सा विभाग भी डेंगू को लेकर अलर्ट मोड पर आ गया है। हालांकि कोटा में चिकित्सा विभाग ने अभी नर्सिंग छात्रा की डेंगू से मौत की पुष्टि नहीं की है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जगदीश सोनी का कहना है कि छात्रा की डेंगू की जांच करवाई गई थी। जिसमें रिपोर्ट पॉजीटिव आी।मगर मौत का कारण क्या है? इसकी रिपोर्ट अभी अस्पताल से मिलना बाकी है। इसके बाद ही पुष्टि हो पाएगी।

यह भी पढ़ें:Udaipur: गोगुंदा में पकड़ा गया तीसरा तेंदुआ...आदमखोर यही या दूसरा? पता नहीं...10 दिन में ले चुका 5 लोगों की जान

यह भी पढ़ें:Road Accident News: कार समेत इंदिरा गांधी नहर में गिरे दम्पत्ति, पति ने बचाई अपनी जान, पत्नी की तलाश जारी

Tags :
Dausa NewsDengue Is Fatal RajasthanKota NewsRajasthan Newsकोटा न्यूज़दौसा न्यूज़राजस्थान न्यूज़राजस्थान में डेंगू हुआ जानलेवा
Next Article