• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Bikaner: राजस्थान में डेंगू का कहर! बीकानेर में ही 400 से ज्यादा मरीज...घर-घर हो रही सैंपलिंग

Dengue In Bikaner Rajasthan: बीकानेर। राजस्थान में डेंगू का कहर जारी है। अकेले बीकानेर शहर में डेंगू से पीड़ित मरीजों का आंकड़ा 400 पार पहुंच गया है। हर रोज दो से तीन नए केस सामने आ रहे हैं। जिसके बाद...
featured-img

Dengue In Bikaner Rajasthan: बीकानेर। राजस्थान में डेंगू का कहर जारी है। अकेले बीकानेर शहर में डेंगू से पीड़ित मरीजों का आंकड़ा 400 पार पहुंच गया है। हर रोज दो से तीन नए केस सामने आ रहे हैं। जिसके बाद चिकित्सा विभाग अलर्ट हो गया है। घर- घर एंटी लार्वा एक्टिविटी के साथ मरीजों की सैंपलिंग के काम में तेजी लाई गई है। CMHO के मुताबिक कलेक्टर के निर्देश पर 546 लोगों की मोबाइल टीम डेंगू की रोकथाम में जुटी हैं।

बीकानेर में डेंगू मरीजों का आंकड़ा 400 पार

बीकानेर में डेंगू का मच्छर लोगों को बीमार कर रहा है। यहां डेंगू पीड़ित मरीजों की संख्या 400 पार पहुंच गई है। घर- घर में बुखार से पीड़ित लोग सामने आ रहे हैं। जिसकी वजह से अस्पतालों में मरीजों को भर्ती करने की जगह नहीं मिल रही।

एक-एक बेड पर दो दो मरीज भर्ती किए जा रहे हैं। मरीजों की बढ़ती तादाद को देखते हुए अब जनाना अस्पताल के MCH विंग के खाली पड़े वार्डों में मरीजों को शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है। जिन इलाकों में बुखार पीड़ित ज्यादा हैं, वहां हॉट स्पॉट चिह्नित कर विशेष नजर रखी जा रही है।

डेंगू की रोकथाम में जुटी 546 चिकित्साकर्मियों की टीम

बीकानेर CMHO डॉ. राजेश कुमार गुप्ता का कहना है कि पिछले एक हफ्ते में डेंगू के मरीज ज्यादा आए हैं। कलेक्टर के निर्देश पर 546 लोगों की मोबाइल टीम बनाई हैं। जो रोज 30 से 50 घरों का सर्वे कर रही हैं। घर घर जाकर एंटी लार्वा एक्टिविटी की जा रही हैं। रोजाना करीब 50 से 60 लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं। इनमें से 2-3 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही हैं। चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड पर डेंगू की रोकथाम में जुटा है।

डेंगू के मच्छर से कैसे करें बचाव?

डेंगू का मच्छर संक्रमित रोगी को काटने के बाद स्वस्थ व्यक्ति को काट लेता है, जिससे यह तेजी से फैल जाता है। डेंगू का मच्छर जमा पानी में रहना पसंद करता है। ऐसे में डेंगू के मच्छर से बचाव के लिए कुछ आसान उपाय किए जा सकते हैं। जिससे घरों में मच्छर ना पनपें। इसके लिए घर के कूलर और पानी की टंकियों को साफ करते रहें, इनका पानी बदलते रहें।  फ्रिज ट्रे, गार्डन में रखे गमलों के आसपास पानी जमा ना होने दें।

यह भी पढ़ें:Explained: राजस्थान में बढ़ा कांगो फीवर का खतरा... जानें इस बीमारी के कारण, लक्षण और इलाज

यह भी पढ़ें:Jaipur: राजस्थान में मंकी पॉक्स की दस्तक... दुबई से लौटे यात्री ने स्वास्थ्य विभाग को क्यों किया चिंता में डाला?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो