• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

जयपुर पहुंची दिल्ली कोचिंग कांड की आंच, नगर निगम का जोरदार एक्शन....गुरुकृपा और कलाम कोचिंग के सेंटर सील

Jaipur News: देश की राजधानी दिल्ली के ओल्ड राजेन्द्र नगर में एक आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में बारिश का पानी भरने के बाद 3 छात्रों की मौत का मामला देशभर में गरमाया हुआ है जहां दिल्ली में लगातार छात्रों...
featured-img

Jaipur News: देश की राजधानी दिल्ली के ओल्ड राजेन्द्र नगर में एक आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में बारिश का पानी भरने के बाद 3 छात्रों की मौत का मामला देशभर में गरमाया हुआ है जहां दिल्ली में लगातार छात्रों के ग्रुप सरकार और कोचिंग संस्थानों के खिलाफ आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं. इसी कड़ी में जहां दिल्ली में सरकार एक्शन मोड में आई है वहीं राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी नगर निगम ग्रेटर एक्शन मोड में दिखी. मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को नगर निगम ग्रेटर की मेयर सौम्या गुर्जर ने गोपालपुरा में कई कोचिंग सेंटर का औचक निरीक्षण किया जहां फायर एनओसी नहीं पाए जाने पर गुरुकृपा कोचिंग सेंटर और कलाम कोचिंग सेंटर को सील किया गया है.

नगर निगम ग्रेटर की मानसरोवर जोन उपायुक्त सीता वर्मा ने जानकारी दी कि गुरुकृपा कोचिंग सेंटर और कलाम कोचिंग सेंटर को सील किया गया है क्योंकि दोनों ही सेंटर पर फायर एनओसी नहीं मिली और यूडी टैक्स भी जमा नहीं करवाया गया था. बता दें कि जयपुर मेयर करीब 2 बजे गोपालपुरा बाइपास स्थित गुरुकृपा कोचिंग सेंटर पर पहुंची थी जहां मेयर ने कोचिंग सेंटर में चल रही क्लास रूम का भी दौरा किया.

एक कमेटी करेगी शहर का सर्वे

वहीं कार्यवाही के बाद मेयर सौम्या गुर्जर ने जानकारी दी कि शहर में ग्रेटर एरिया में चल रही सभी कोचिंग सेंटर्स की सुरक्षा व्यवस्था, फायर एनओसी, फायर फाइटिंग सिस्टम को लेकर सर्वे और निरीक्षण किया जाएगा जिसके लिए निगम मुख्यालय की ओर से एक कमेटी बनाई गई है. मेयर के मुताबिक इस कमेटी में नगर निगम ग्रेटर मुख्यालय के उपायुक्त, फायर उपायुक्त, जोन उपायुक्त के अलावा 3 तकनीकी टीम के अधिकारी शामिल किए गए हैं. ये टीम आने वाले दिनों में शहर का सर्वे कर एक रिपोर्ट बनाएगी और इसके बाद कोचिंग संस्थानों पर एक्शन लिया जाएगा.

जयपुर में चल रहे हैं 150 से ज्यादा कोचिंग सेंटर्स

एक आंकड़े के मुताबिक नगर निगम ग्रेटर इलाके में गोपालपुरा बाइपास, टोंक फाटक, प्रताप नगर, मालवीय नगर, झोटवाड़ा, वैशाली नगर, गुर्जर की थड़ी जैसे इलाकों में करीब 150 से ज्यादा कोचिंग सेंटर्स चल रहे हैं. बताया जा रहा है कि इनमें से कितनों के पास ही फायर फाइटिंग सिस्टम नहीं है. मालूम हो कि 3 दिन पहले ही दिल्ली में एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में तेज बारिश के बाद पानी भरने से आईएएस की तैयारी कर रहे 3 स्टूडेंट्स की जान चली गई थी.

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो