राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Deeg Water Logging: बारिश और जलभराव का डबल अटैक, होस्टल में भरा पानी, छात्राएं घर जाने को मजबूर

Deeg Water Logging: मुकेश कुमार शर्मा। भारी बारिश ने इस वक्त पूरे राजस्थान का हाल बेहाल कर रखा है। बारिश के चलते कहीं बाढ़ की स्थिती है, तो कहीं जलभराव की। ऐसे में डीग जिले के कुम्हेर इलाके में भी...
06:32 PM Sep 07, 2024 IST | Ritu Shaw
Deeg Water Logging: मुकेश कुमार शर्मा। भारी बारिश ने इस वक्त पूरे राजस्थान का हाल बेहाल कर रखा है। बारिश के चलते कहीं बाढ़ की स्थिती है, तो कहीं जलभराव की। ऐसे में डीग जिले के कुम्हेर इलाके में भी...
featuredImage featuredImage

Deeg Water Logging: मुकेश कुमार शर्मा। भारी बारिश ने इस वक्त पूरे राजस्थान का हाल बेहाल कर रखा है। बारिश के चलते कहीं बाढ़ की स्थिती है, तो कहीं जलभराव की। ऐसे में डीग जिले के कुम्हेर इलाके में भी जलभराव ने आम जीवन को अस्त-व्यस्त कर रखा है। इसका असर अब छात्रों के जीवन पर भी दिख रहा है। कुम्हेर इलाके में छात्राएं होस्टल छोड़कर अपने घर जाने को मजबूर हो गईं हैं। प्रशासन की तरफ से पंत सागर कॉलोनी से पानी की निकासी करवाई गई थी। लेकिन कॉलोनी के पानी को होस्टल परिसर की तरफ छोड़ दिया गया, जिससे होस्टल के चारों तरफ करीब 3 फीट पानी भर गया। जलभराव होने के कारण होस्टल की बिल्डिंग में भी दरारें आ गईं हैं। साथ ही विषैले जीव जंतुओं का भी खतरा बना हुआ है।

कॉलोनी का पानी होस्टल में आया

कुम्हेर के डीग रोड़ पर कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय छात्रावास स्थित है। जिसकी वार्डन मधुरमा फौजदार ने बताया कि होस्टल की दूसरी तरफ पंत सागर कॉलोनी है। जहां पानी भरा हुआ था। प्रशासन द्वारा पंत सागर कॉलोनी का पानी निकाल कर उसके दूसरी तरफ होस्टल की ओर छोड़ दिया गया। पानी की इतनी मात्रा है कि होस्टल के आसपास जमीन और होस्टल परिसर में करीब 3 फीट तक पानी भर गया है।

प्रशासन की लापरवाही

होस्टल में 80 छात्राएं रह रहीं थीं। जलभराव के कारण होस्टल की बिल्डिंग में दरारें आ गई हैं। छात्राओं को पानी से निकलकर स्कूल जाना पड़ रहा है। इसके अलावा जहरीले जीव जंतुओं का खतरा बना हुआ है। इसी डर के कारण छात्राएं अब होस्टल छोड़कर जा रही हैं। जलभराव की समस्या को लेकर प्रशासन को अवगत करवाया गया है लेकिन प्रशासन पानी निकासी के लिए कोई कदम नहीं उठा रहा।

यह भी पढ़ें: RPSC New Rules: आरपीएससी ने भर्ती नियमों में किए बड़े बदलाव, जानें AI कैसे पकड़ेगी फर्जी कैंडिडेट्स

Tags :
Deeg NewsDeeg News in hindiDeeg Water LoggingWater Loggingडीग की खबरेंडीग जिले में जलभराव के हालातडीग में छात्राएं जलभराव से परेशानडीग समाचार