राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Deeg Religious Conversion: कुम्हेर इलाके में तेजी से चल रहा धर्मांतरण का खेल, बजरंग दल के लोगों ने 2 को रंगे हाथों पकड़ा

Deeg Religious Conversion: मुकेश कुमार शर्मा। डीग जिले के कुम्हेर इलाके में धर्म परिवर्तन करने वालों का भंडा फोड़ किया गया है। पुलिस ने धर्मांतरण करने वालों का सेंटर पकड़ा। बजरंग दल के लोगों ने सेंटर से 2 लोगों को...
08:42 PM Sep 08, 2024 IST | Ritu Shaw

Deeg Religious Conversion: मुकेश कुमार शर्मा। डीग जिले के कुम्हेर इलाके में धर्म परिवर्तन करने वालों का भंडा फोड़ किया गया है। पुलिस ने धर्मांतरण करने वालों का सेंटर पकड़ा। बजरंग दल के लोगों ने सेंटर से 2 लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस दौरान मौके से ईसाई धर्म का सामान भी बरामद हुआ, जिसे पुलिस को दे दिया गया। बजरंग दल के जिला संयोजक ने बताया कि यहां कई महीनों से धर्म परिवर्तन का सेंटर चल रहा था। लेकिन बारिश के कारण आज सेंटर पर बाहर से लोग नहीं आ पाए।

लंबे समय से हो रहा था धर्मांतरण

बजरंग दल के जिला संयोजक नितेश कुमार ने बताया कि डहरा गांव में कई दिनों से धर्म परिवर्तन का सेंटर चल रहा था, जिसकी लगातार सूचना मिल रही थी। हर रविवार को गांव में धर्म परिवर्तन करवाया जाता था। आज बजरंगदल के करीब 20 कार्यकर्ता डहरा गांव पहुंचे। जहां एक कुछ कार्यकर्ता सेंटर के अंदर चले गए और अपना इलाज करवाने की बात कहकर वहीं बैठ गए।इस दौरान वहां गांव के दो व्यक्ति अनिल और संजय मौजूद महिला और लोगों को ईसाई धर्म के बारे में बता रहे थे। साथ ही वह हिंदुओं के देवी देवताओं की बुराई भी कर रहे थे। इस दौरान उन्हें धर्म परिवर्तन करवाते समय पकड़ लिया गया। जिसके बाद वह हंगामा करने लगे।

धर्मांतरण कराते हुए रंगे हाथों पकड़ा

बजरंग दल के जिला संयोजक नितेश कुमार ने बताया कि 'हंगामे को देख वहां ग्रामीण इकट्ठे हो गए। तब संजय और अनिल ने सभी के सामने बताया कि वह घर में ईसाई धर्म का सेंटर चलाते हैं। जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। दोनों व्यक्तियों के पास मिले बैग में से कुछ पर्चियां और रुपए भी बरामद हुए हैं। वह लोग पैसे का लालच देकर लोगों का धर्म परिवर्तन करवा रहे थे। दोनों व्यक्तियों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

बजरंग दल के जिला संयोजक नितेश कुमार ने बताया कि धर्म परिवर्तन के सेंटर की सूचना पर हमारी टीम 12 बजकर 45 मिनट पर पहुंची थी। सेंटर के अंदर 4 महिलाएं, 5 बच्चे और करीब 6 मौजूद थे। हमने उन्हें जाने दिया लेकिन, जो लोग धर्म परिवर्तन करवा रहे थे, उन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। कुम्हेर थाना अधिकारी बनवारी लाल मीणा ने बताया कि, नितेश नाम के व्यक्ति द्बारा एक धर्म परिवर्तन की शिकायत दी गई है। जिस पर मामला दर्ज कर जांच की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Tonk News: बीसलपुर बांध से लगातार जल निकासी जारी, 55 घंटे में 10 माह का पानी डिस्चार्ज

Tags :
Deeg NewsDeeg News in hindiDeeg News updateDeeg Religious conversionडीग की खबरेंडीग में चल रहा धर्मांतरण का खेलडीग में धर्मांतरणडीग समाचार
Next Article