• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Death Threat Rajasthan Minister: 'तू थोड़े ही दिन का मेहमान है' मंत्री बाबूलाल खराड़ी को जान से मारने की धमकी...

featured-img

Death Threat Rajasthan Minister: झाड़ोल, उदयपुर। राजस्थान की भाजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी को जान से मारने की धमकी सोशल मीडिया के जरिये दी गई है। धमकी देने वाले ने आदिवासियों से जुड़े मुद्दे को उठाते हुए मंत्री को धमकी (Death Threat Rajasthan Minister) में लिख कर कहा कि खराड़ी लोकसभा चुनाव के परिणाम से पहले तेरा परिणाम आ जाएगा। इसके बाद मंत्री खराड़ी ने प्रशासन को इसकी सूचना दी और जांच करने की अपील की।

3 दिन बाद सोशल मीडिया पर बेटे ने देखा धमकी वाला कॉमेंट

राजस्थान में झाड़ोल से भाजपा विधायक और राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री बाबू लाल खराड़ी  (Death Threat Rajasthan Minister) को 3 दिन पहले सोशल मेडिया पर कॉमेंट आया था। शुक्रवार को जब मंत्री के बेटे देवेंद्र खराड़ी ने इस धमकी भरे कॉमेंट को देखा तो इसकी जानकारी मंत्री को दी। इसके बाद मंत्री बाबू लाल खराड़ी ने उदयपुर पुलिस में आईजी अजयपाल लांबा और एसपी योगेश गोयल को फोन कर इस पूरे मामले के बारे में अवगत करवाया। अब पुलिस जांच में जुट गयी है।

क्या लिखा है धमकी वाले कॉमेंट में?

आदिवासी राजा 007 (advasi_raja_007) नामक हैंडल से मंत्री को धमकाया गया है। सोशल मीडिया की जिस पोस्ट में धमकी (Death Threat Rajasthan Minister) दी गयी है उसमें जो लिखा गया है उसे शब्दशः जानिए..., "राजनीति एक तरफ होती रहेगी, लेकिन तू बाबूलाल खराड़ी समय रहते सुधर जा और नहीं सुधरा तो तू थोड़े ही दिन का मेहमान है। बिना फितरत किए मौत के घाट उतार दिया जाएगा। जो तूने आदिवासियों के खिलाफ जहर बोया है उसका नतीजा तेरे सामने होगा। आदिवासियों को जबरन हिंदू धर्म में घुसाने का काम कर रहा है। जितना हो सके उतना जल्दी उस मुद्दे से हट जा... नहीं तो भगवान राम का प्यारा हो जाएगा। आदिवासी हिंदू धर्म को नहीं मानता। आदिवासी प्रकृति पूजक है , उसकी संस्कृति हिंदू धर्म से अलग है। राजनीति करनी है, धर्म के नाम पर मत कर। लोकसभा चुनाव के परिणाम से पहले तेरा परिणाम आ जाएगा।"

5 महीने पहले एक नाबालिक ने दी थी धमकी, अब ये... 

विधायक और मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने अपने बयान में कहा कि, "मैं नहीं जानता कि मुझसे किसी (Death Threat Rajasthan Minister) को क्या तकलीफ है। अभी कुछ महीनों पहले ही एक नाबालिग भी मुझे धमकी दी थी। मैं अपना काम ईमानदारी से करता हूँ, फिर भी ऐसी घटनाओं के होने की वजह नहीं समझ पा रहा। मामला दर्ज करवा दिया है, प्रशासन इस मामले की जांच कर रहा है। सिर्फ माहौल बिगाड़ने के इरादे से किया गया है। हालांकि पोस्ट से आतंकी जैसे कुछ साइन लगते हैं।"

ये भी पढ़ें : Urban Voter Apathy: अर्बन वोटर एपेथि क्या है? इसी के चलते मतदान से विमुख हो रहे हैं शहरी लोग?

ये भी पढ़ें :  Rajasthan Politician Election Campaign: राजस्थान भाजपा के 150 नेता कर रहे हैं दूसरे प्रदेशों में प्रचार...

ये भी पढ़ें :  Loksabha2024 BSP Delhi Candidate: दिल्ली में मायावती ने उतारे अपने उम्मीदवार, अब त्रिकोणीय होगा मुक़ाबला?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो