Death of Prisoner in Jail कैदी की मौत पर बवाल, धरने पर बैठे हैं परिजन, विधायक रविंद्र भाटी ने दी प्रशासन को चेतावनी
Death of Prisoner in Jail बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर जिला कारागृह में विचाराधीन कैदी की संदिग्ध मौत के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। कैदी के परिजन जेल प्रशासन पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। पिछले 30 घंटों से घरना पर बैठे परिजनों को मनाने की हर कोशिश नाकाम हो गई है । उधर शिव के निर्दलीय विधायक रविंद्र भाटी ने चेतावनी दी है कि मांगे नहीं मानी गई तो शुरू होगा महापड़ाव
हत्या के मामले में बंद था जय सिंह, बुधवार सुबह हुई मौत
दरअसल बुधवार को बाड़मेर जिला कारागृह में जय सिंह नाम के एक विचाराधीन की कैदी की मौत हो गई। जय सिंह चौहटन थाना क्षेत्र के युवक की हत्या के मामले में जेल में बंद था। वह सनाऊ गांव के निवासी कमल सिंह का पुत्र था। पिछले साल हुई एक हत्या के आरोप जय सिंह और उसका भाई जेल में बंद थे। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई । तबीयत खराब होने के कुछ ही घंटों के बाद उसकी मौत हो गई। जेल प्रशासन ने बताया कैदी चिकन पॉक्स बीमारी से ग्रसित था।
आक्रोशित परिजन बैठे हैं धरने पर
विचाराधीन कैदी जय सिंह के परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों ने जेलर और जेल के डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। मांगे पूरी नहीं होने पर परिजनों ने दर्जनों लोगों के साथ धरना शुरू कर दिया है। पिछले 30 घंटों से धरना जारी है और प्रशासन आक्रोशित लोगों को शांत नहीं कर पाई है। इस बीच तीन दौर की बैठकें हो चुकी हैं।
रविन्द्र सिंह भाटी ने दी चेतावनी
विचाराधीन कैदी की संदिग्ध मौत पर सियासत भी शुरू हो गई है। इस मामले को लेकर बाड़मेर जिले की शिव विधानसभा से विधायक और बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। भाटी ने घटना स्थल पर पहुंच कर परिजनों से बात की । रविन्द्र सिंह भाटी ने प्रशासन को चेतावन दी है कि अगर परिजनों की मांग नहीं मानी गई तो जेल के बार महापड़ाव शुरू किया जाएगा। भाटी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से पोस्ट कर कैदी की मौत पर दुख जताया। रविंद्रसिंह भाटी ने मीडिया से बातचीत के कहा है कि ‘’जयसिंह की मृत्यु के जेल प्रशासन ने घोर लापरवाही रही है। अगर कोई कैदी बीमार है तो उसके इलाज की जिम्मेदारी जेल प्रशासन की होती है। लेकिन, जेल प्रशासन ने अपनी जिम्मेदारियों से आंखें मूंद रखी और जयसिंह का इलाज नहीं करवाया।’’
जिलाधिकारी बोले- मामले की हो रही है जांच
उधर इस पूरे मामले पर जिला कलेक्टर निशांत जैन ने कहा है कि ‘’ कैदी की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है। ऐसे मामलों में न्यायिक जांच का प्रावधान है।हम मामले की न्यायिक जांच करवा रहे है।‘’
धरना स्थल के पास चस्पा किया गया न्यायालय का नोटिस
उधर इस पूरे मामले पर सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट राधिका सिंह चारण के निर्देश पर सबको आज मोर्चरी में रहने को कहा गया है। इसके लिए धरना स्थल के पास ही जेल की दीवार पर सूचना चस्पा किया गया है। नोटिस में लिखा गया है कि जांच की कार्रवाई में सभी सहयोग करें।
ये भी पढ़ें: Loksabha Election 2024 : दिल्ली की दौड़ में कौन अव्वल, बांसवाड़ा- डूंगरपुर सीट जीतेगी बाप या खिलेगा कमल ?
.