• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Jodhpur: जीवित महिला का बन गया डेथ सर्टिफिकेट ! मेयर बोलीं- आवेदक ने सभी जरुरी दस्तावेज दिए, हमारी गलती नहीं

Death Certificate Of Living Woman: जोधपुर। सूर्य नगरी जोधपुर में जीवित महिला का मृत्यु प्रमाण पत्र (Death certificate Of Living Woman) बनने का मामला सामने आया है। मामले का खुलासा होने पर हंगामा मचा तो अब नगर निगम की तरफ से...
featured-img

Death Certificate Of Living Woman: जोधपुर। सूर्य नगरी जोधपुर में जीवित महिला का मृत्यु प्रमाण पत्र (Death certificate Of Living Woman) बनने का मामला सामने आया है। मामले का खुलासा होने पर हंगामा मचा तो अब नगर निगम की तरफ से सफाई पेश की गई है। जोधपुर दक्षिण नगर निगम की मेयर वनिता सेठ का कहना है कि इस मामले में निगम की कोई गलती नहीं है, डेथ सर्टिफिकेट के लिए आवेदक ने ही सभी जरुरी दस्तावेज दिए थे।

जरुरी दस्तावेज पेश करने पर ही बना सर्टिफिकेट- मेयर

जोधपुर दक्षिण नगर निगम की ओर से एक महिला का डेथ सर्टिफिकेट जारी किया गया है। मगर यह महिला जीवित है। इस बात का खुलासा होने के बाद निगम की किरकिरी होने लगी। जिसके बाद अब नगर निगम की ओर से मामले में स्पष्टीकरण दिया गया है। जोधपुर दक्षिण नगर निगम की महापौर वनिता सेठ का कहना है कि निगम से कोई गलती नहीं हुई है। डेथ सर्टिफिकेट के लिए जो भी दस्तावेज जरुरी होते हैं, आवेदक की ओर से वो सभी दस्तावेज निगम को दिए गए। इसके बाद ही सर्टिफिकेट जारी किया गया।

आवेदन किसने किया पता नहीं ? मां- बेटे को बुलाया निगम

जोधपुर दक्षिण महापौर वनिता सेठ के मुताबिक डेथ सर्टिफिकेट जारी होने के बाद निगम की एकल खिड़की पर एक पत्र मिला। जिसमें बताया गया कि जिस महिला का डेथ सर्टिफिकेट जारी हुआ है, वो जीवित है। इस पर निगम ने तुरंत एक्शन लिया। निगम की ओर से आवेदन में लिखे गए नंबर पर सपंर्क किया गया, तो कॉल रिसीव करने वाले व्यक्ति ने बताया कि यह नंबर तो उन्हीं का है। मगर उन्होंने निगम में कोई भी आवेदन नहीं किया है। इसके बाद अब सर्टिफिकेट वाली महिला और उनके बेटों को निगम ऑफिस बुलाया गया है। फिलहाल निगम की ओर से मामले की जांच करवाई जा रही है।

यह भी पढ़ें:Tonk: 'रोड नहीं तो वोट नहीं'...विधानसभा उप चुनाव से पहले टोंक के देवली में क्यों लग रहे ऐसे नारे ?

यह भी पढ़ें:Kota: बेटी का जॉब छुड़वाकर बड़ी मुश्किल में फंस गया पिता ! बदमाशों ने तोड़ दिए हाथ-पैर, जानें क्या है मामला ?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो