Murder in Bundi: बूंदी में बंद कमरे में मिला हाथ पैर बंधा दो दिन पुराना शव, कमरे से बदबू आने पर चला पता
Murder in Bundi: बूंदी शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है। जहां बंद कमरे के अंदर व्यक्ति का हाथ पैर बंधा शव मिला है। जो शव दो दिन पुराना बताया जा रहा है। बदबू आने के बाद मोहल्ले वालों ने पुलिस को सूचना दी थी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जिसके बाद पुलिस की एक टीम जांच में जुट गई है।
बदबू आने पर पता चला
कॉलोनी में कमरे से बदबू आने की सूचना पर सनसनी फैल गई। घर के बाहर भीड़ जमा हो गई। जिस सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और शहर कोतवाल मौके पर पहुंचे। मकान मालिक से जानकारी लेकर शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। वही पुलिस की टीम साक्ष्य जुटा रही है। वहीं घटना की परिजनों को सूचना दी है।
यह भी पढ़े: बारां में बैक गार्ड के कंधे पर लटकी बंदूक से हुआ फायर, गोली लगने से हालत गंभीर
जवाहर कॉलोनी में शव बरामद
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा ने बताया शहर कोतवाली के जवाहर कॉलोनी में एक कमरे के अंदर से बदबू आने की सूचना मिली। ये भी पता चला कि बाहर से ताला लगा था। वहां खून बाहर तक फैला है। जिस सूचना पर कोतवाली थानाधिकारी तेजपाल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां कमरे का ताला तुड़वाया।
यह भी पढ़े: पीएम मोदी की आज बंगाल और झारखंड में जनसभा, यूपी में प्रियंका गांधी का रोड शो
दृष्टिया व्यक्ति की हत्या लगी
जहां अंदर मोहनलाल 44 वर्ष मृत पड़ा हुआ था। जिससे दुर्गंध आ रही थी। मृतक के पैर हाथ और मुंह बंधा हुआ था। अभी प्रथम दृष्टिया व्यक्ति की हत्या प्रतीत हो रहा है। पुलिस टीम साक्ष्य (Murder in Bundi) जुटा रही हैं। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर पूरे मामले का खुलासा होगा। परिजनों को सूचना दी गई है।
यह भी पढ़े: दौसा में मर्डर आरोपी के घर में ग्रामीणों ने लगाई आग और मचाया उत्पात, जाने मामला
किराए पर पत्नी के साथ रहता
अभी हत्या के प्रकरण में मामला (Murder in Bundi) दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक मोहनलाल एक वर्ष से महावीर कॉलोनी में पत्नी के साथ किराए पर रहता था। जहां पत्नी कभी आया करती थी। पड़ोसियों ने 1 मई को भी पत्नी को देखा था। जिसके बाद से ही कमरे के बाहर ताला लगा हुआ था। जबकि पत्नी गायब थी।