• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Dausa Rape Case : गर्भवती से रेप और हत्या का मामला, मंत्री किरोड़ी मीणा बोले - निर्दोष को परेशान नहीं करेगी पुलिस

जिले के नांदरी गांव में एक गर्भवती महिला से बलात्कार कर हत्या करने के मामले में हुए बवाल के बाद पुलिस की कार्रवाई से ग्रामीण नाराज नजर आ रहे हैं। इसको लेकर मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने गांव में सर्व समाज की बैठक ली और उनकी बात को तसल्ली से सुना।
featured-img

Dausa Rape Case : दौसा। जिले के एक गांव में गर्भवती महिला से बलात्कार कर हत्या करने के मामले में हुए बवाल के बाद पुलिस की कार्रवाई से ग्रामीण नाराज नजर आ रहे हैं। इसको लेकर मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने गांव में सर्व समाज की बैठक ली और उनकी बात को तसल्ली से सुना।

निर्दोष को नहीं परेशान करेगी पुलिस

बैठक में मीणा ने ग्रामीणों से घटनाक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि गांव के कुछ चिन्हित लोगों ने हत्या के आरोपियों के घर जलाए और उपद्रव फैलाया था, लेकिन पुलिस गांव के निर्दोष लोगों को परेशान कर रही है, जिससे लोग गांव से पलायन करने को मजबूर हो गए हैं। कई लोग गांव छोड़कर जा चुके हैं।

मीणा बोले गांव ना छोड़कर जाएं ग्रामीण

इस पर मंत्री मीणा ने कहा कि पुलिस निर्दोष लोगों की परेशान नहीं करेगी। उन्होंने पुलिस को चेताया कि अगर पुलिस निर्दोषों को परेशान करेगी तो वे मंत्री पद की बंदिश छोड़कर जनता के साथ खड़े हो जाएंगे। उन्होंने गांव छोड़कर गए लोगों से निवेदन किया कि वे गांव छोड़कर ना जाए और जो चले गए हैं वे भी वापस आ जाएं। पुलिस और प्रशासन किसी को बेवजह परेशान नहीं करेगा।

पुलिस अधिकारियों को गांव में बुलाया

मंत्री मीणा ने एडिशनल एसपी सहित पुलिस अधिकारियों को गांव में बुलाया और ग्रामीणों के सामने ही निर्देश दिए कि दोषियों को किसी भी हाल में नहीं बख्शा जाए। उन्होंने सभी आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी पुलिस अधिकारियों को दिए। इस दौरान एएसपी दिनेश अग्रवाल, डीएसपी दीपक मीणा, थानाधिकारी गौरव प्रधान से एक बंद कमरे में भी काफी देर तक केस को लेकर चर्चा की।

यह भी पढ़ें : Liquor Vend Attack : मुफ्त शराब नहीं दी तो सेल्समैन पर तलवार से हमला, गल्ला भी लूट ले गए बदमाश

ये भी पढ़ें : विधायक हनुमान बेनीवाल पर मुकदमा दर्ज, CID-CB करेगी मामले की जांच

यह भी देखें : Tonk News: टोंक में पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराना पड़ा अधेड़ को महंगा, जानलेवा हमले में गंभीर घायल

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो