Dausa News: दौसा में चिकित्सा विभाग की बड़ी लापरवाही, बिना गर्भधारण के ही 'कागजों' में पैदा करा दिया बच्चा, जानें पूरा मामला
Dausa News: दौसा। सिकराय से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां सरकारी आंकड़ों में एक महिला को अस्पताल में बच्चा हुआ है जबकि महिला गर्भवती तक नहीं है। जब यह बात पता चली तो महिला और उसके परिजन हैरान रह गए। अब महिला और परिजनों ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के पास शिकायत दर्ज कराई है। इसके बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
सीएमएचओ का बयान
चिकित्सा विभाग के ब्लॉक सीएमएचओ भोलाराम ने कहा कि जिस भी कर्मचारी ने गलती की है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि सिकराय उपखंड के पीलोडी गांव निवासी प्रियंका मीणा की शादी बैंक कर्मचारी कमल मीणा के साथ हुई थी। इसके बाद प्रियंका ने 2018 में एक बेटे को जन्म दिया था। इसके बाद से महिला अपने इकलौते बच्चे के साथ ही रह रही है।
यह भी पढ़े: केदारनाथ धाम में क्रैश होते-होते बचा हेलीकॉप्टर , देखें हादसे का वायरल वीडियो
ऑनलाइन डाटा में दो बच्चा
वह दोनों पति-पत्नी बच्चे के साथ खुशी (Dausa News) से जीवन बिता रहे थे। अभी तक दूसरे बच्चे का प्लान नहीं किया था। इसी बीच सर्विस करने वाले कमल मीणा के विभाग के पीटीएस सॉफ्टवेयर में ऑनलाइन डाटा (Dausa News) अपडेट हुआ। इसके सर्विस रिकॉर्ड में एक संतान की जगह दो संतानों का ब्यौरा दिखाई देने लगा।
एएनएम हेमलता की गलती
ऑनलाइन डाटा में प्रियंका मीणा को 23 दिसंबर 2022 को एक गर्भवती महिला के रूप में पंजीकृत दिखाया गया है। इसके बाद उसने बेटे को जन्म दिया है। वहीं, मामले को लेकर पीड़ित प्रियंका ने कहा कि एएनएम हेमलता वर्मा के द्वारा यह सारी गड़बड़ की गई है। इनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। विभाग ने कहा कि जो भी दोषी होगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े: पति को गोली लगी, बेटे को बचाने दौड़ी तो मुझे भी गोली मारी, फरहा ने बताई...
.