Dausa News: किरोड़ी लाल के इस्तीफे को नामंजूर करने के लिए बीजेपी नेता ने सीएम को भेजा खून से लिखा पत्र, जानें क्या कहा...
Kirodi Lal Meena: दौसा। लोकसभा चुनाव 2024 में पूर्वी राजस्थान में बीजेपी (Bjp) को 4 सीट पर हार का सामना करना पड़ा था। इस हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता और विधायक डॉ किरोड़ी लाल मीणा (Kirodilal Meena) ने अपने मंत्री पद से इस्तीफा दिया था। लेकिन अब तक किरोड़ी लाल मीणा का इस्तीफा मंजूर नहीं किया गया है। इतना ही नहीं किरोड़ी लाल मीणा सभी सरकारी सुविधाओं को भी त्याग चुके हैं। वहीं अब दौसा नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष सुरेश घोषी ने विधायक किरोड़ी लाल मीणा के प्रति अपनी दीवानगी दर्शाते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) को खून से लिखा पत्र भेजा है। इस पत्र में पूर्व पालिका अध्यक्ष ने किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे को नामंजूर करने के लिए कहा है।
पूर्व पालिका अध्यक्ष ने खून से लिखा पत्र
दौसा नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष सुरेश घोषी ने सीएम भजनलाल को किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे को नामंजूर करने के लिए खून से लिखा पत्र भेजा है। पत्र में पूर्व अध्यक्ष ने लिखा कि प्रदेश के जुझारू नेता गरीबों, पीड़ितों, युवाओं व महिलाओं के ऊपर हुए अत्याचार के खिलाफ हमेशा आंदोलन करते आए हैं। विगत 5 साल में कांग्रेस सरकार (Congress Government) के भ्रष्टाचार व कुशासन के खिलाफ उन्होंने सड़कों पर आंदोलन किए। उन्होंने लोगों से किया वादा निभाते हुए अपने मंत्री पद से भी इस्तीफा दिया, ऐसे नेता की राजस्थान और दौसा केलोगों को जरूरत है। इसके लिए उनका इस्तीफा नामंजूर किया जाए।
अब तक इस्तीफा नहीं हुआ मंजूर
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान किरोड़ी लाल मीणा ने कहा था कि अगर पूर्वी राजस्थान की 7 सीटों में से बीजेपी एक भी सीट हारती है तो वह अपने मंत्री पद से इस्तीफा देंगे। लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) में बीजेपी को इन 7 सीटों में से 4 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था। इस हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए किरोड़ी लाल मीणा ने अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। लेकिन किरोड़ी लाल मीणा का अब तक इस्तीफा मंजूर नहीं हुआ है।
आलाकमान कर सकता है फैसला
किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे पर अब तक फैसला नही होने पर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे है। गौरतलब है कि अब इस्तीफे पर आलाकमान फैसला ले सकता है। इस बात का किरोड़ी लाल मीणा को भी इंतजार है। तो वहीं सियासी गलियारों में चर्चा है कि पार्टी किरोड़ी लाल मीणा को अब नई जिम्मेदारी भी दे सकती है।
यह भी पढ़ें- Bhil Pradesh Demand: राजस्थान में भील प्रदेश बनाने की उठी मांग, सरकार ने लिया यह फैसला