• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

9वीं के छात्र की ‘स्मार्टनेस’ या नटखटपना? होमवर्क से बचने के लिए उठाया ऐसा कदम कि पुलिस चकरा गई!

राजस्थान के दौसा जिले के बांदीकुई में नवीं कक्षा के छात्र ने ऐसा ड्रामा किया कि पूरा इलाका हिल गया! उसने घर आकर घबराते हुए बताया कि सुबह 7 बजे जब वह स्कूल जा रहा था
featured-img

Dausa News: राजस्थान के दौसा जिले के बांदीकुई में नवीं कक्षा के छात्र ने ऐसा ड्रामा किया कि पूरा इलाका हिल गया! उसने घर आकर घबराते हुए बताया कि सुबह 7 बजे जब वह स्कूल जा रहा था, तभी दो बदमाशों ने वैन से उसे किडनैप करने की कोशिश की। उसकी चीख सुनकर एक राहगीर ने मदद की, (Dausa News)जिससे बदमाश भाग निकले। बस, फिर क्या था! इलाके में हड़कंप मच गया और पुलिस तुरंत जांच में जुट गई।

लेकिन सच्चाई कुछ और निकली!

छात्र की कहानी सुनते ही पुलिस ने हर एंगल से जांच शुरू की। घटनास्थल के आसपास के CCTV फुटेज खंगाले गए, लेकिन वहां कोई संदिग्ध वैन या बदमाश नजर नहीं आए। पुलिस को शक हुआ, तो उन्होंने छात्र से सख्ती से पूछताछ की। थोड़ी ही देर में पूरा मामला पलट गया। जब पुलिस ने छात्र पर दबाव डाला, तो उसने कबूल कर लिया कि उसने होमवर्क से बचने के लिए यह पूरी कहानी गढ़ी थी। उसने कहा कि टीचर की डांट से बचने के लिए उसे कोई रास्ता नहीं सूझा, तो अपहरण का ड्रामा रच दिया।

पुलिस भी रह गई हैरान!

पुलिस ने बताया कि छात्र पढ़ाई में कमजोर था और कई दिनों से स्कूल नहीं जा रहा था। होमवर्क न करने की वजह से उसे डर था कि स्कूल में टीचर सजा देंगे। इसलिए उसने ऐसी कहानी बना दी, जिससे पुलिस से लेकर परिवार तक हर कोई परेशान हो गया। जब सच्चाई सामने आई, तो पुलिस ने छात्र के माता-पिता को भी इस मामले की जानकारी दी। पुलिस ने बच्चे को समझाया कि ऐसे झूठे मामलों से न केवल कानून का दुरुपयोग होता है, बल्कि बेवजह संसाधन भी खर्च होते हैं। माता-पिता भी बेटे की इस हरकत पर हैरान रह गए और उसे दोबारा ऐसी गलती न करने की सख्त हिदायत दी। इस अनोखे मामले ने दिखाया कि बच्चों पर पढ़ाई और होमवर्क का कितना दबाव हो सकता है। लेकिन क्या ऐसे झूठ बोलना सही है?

यह भी पढ़ें: राजस्थान विधानसभा में गहलोत-राजे-पायलट का चुप्पी, बजट सत्र में सवालों की कमी, क्या है वजह?

यह भी पढ़ें: खून से लाल हुई सड़क! तेज रफ्तार गाड़ी ने बाइक को कुचला, तीन की मौत, एक जिंदगी-मौत से जूझ रहा

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो