Dausa News: शादी में बची हुई रबड़ी खाने से 11 लोग अस्पताल में भर्ती, चिकित्सकों ने सावधानी बरतने को कहा...
Dausa News: दौसा, राजस्थान। राजस्थान के दौसा से करीब 11 लोगों को फूड पॉइजनिंग होने की वजह से अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। फूड पॉइजनिंग के चलते 6 एक ही परिवार के 6 महीने से लेकर 9 साल तक के बच्चे को भी भर्ती करवाना पड़ा। सभी ने एक दिन पुरानी शादी समारोह में बची हुई रबड़ी खाई थी। इसके बाद सभी को उल्टी - दस्त शुरू हुए और फूड पॉइजनिंग हो गयी।
शादी से लेकर आए थे रबड़ी
एक दिन पहले यानि शुक्रवार को परिवार का एक सदस्य शादी समारोह में शामिल हो कर आया था। वहाँ से वापिस लौट कर आते समय शादी में मेहमानों के लिए बनी रबड़ी भी पैक करवा कर साथ ले आया। शादी में गया परिवार का सदस्य शादियों व अन्य कार्यक्रमों में डीजे और म्यूजिक बजाने का काम करता है। हालांकि परिवार का कहना है कि रबड़ी को उन्होने आते ही फ्रिज में रख दिया था परंतु जब अगले दिन यानि शनिवार को पूरे परिवार ने बैठ कर उस रबड़ी को खाया तो सभी की तबीयत खराब हो गयी।
रबड़ी खाने के बाद ही बिगड़ी तबीयत
परिजनों का कहना है कि पूरे परिवार ने एक साथ बैठ कर रबड़ी खाई थी। परंतु रबड़ी खाने के थोड़ी ही देर बाद छोटे बच्चों के पेट में दर्द शुरू हुआ। इसके कुछ देर बाद बच्चों को उल्टी और दस्त शुरू हो गए। धीरे धीरे इसकी चपेट में पूरा परिवार आ गया और सभी को कमजोरी महसूस होने लगी। इसलिए ये समझने में ज्यादा देर नहीं कि कल के शादी समारोह से लाई गयी रबड़ी ही इस सब की वजह है। फिर सभी को सैंथल के ही अस्पताल में ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दौसा में रेफर कर दिया गया।
डॉक्टर ने कहा गर्मी में रखें खाने - पीने का ध्यान
फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए परिवार का इलाज़ कर रहे चिकित्सक ने सभी को गर्मियों में खाने - पीने को लेकर विशेष ध्यान रखने को कहा। डॉ. ने कहा कि ऐसी स्थिति से बचने के लिए यानि उल्टी - दस्त या फूड पॉइजनिंग से बचने के लिए हमेशा ताज़ा और सुपाच्य खाना खाना चाहिए। इस परिवार के सभी लोगों ने एक रात पहले का खाना खाया जबकि अभी गर्मियों में विशेष ध्यान रखते हुए सुबह का बना खाना, शाम को भी नहीं खाना चाहिए।
ये भी पढ़ें : Barmer Crime News: युवक के साथ मारपीट कर यूरिन पिलाया, वीभत्स घटना का वीडियो किया वायरल...