• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Dausa: नगर पालिका की अनदेखी से मृत शरीर को भी उठाना पड़ा कष्ट, गंदे पानी और कीचड़ के बीच से निकली अंतिम यात्रा

Dausa: पुष्पेंद्र। नगर पालिका कितनी सजग है और अपना काम कितनी बखूबी से कर रही है, इस बात का अंदाजा दौसा (Dausa) के हालिया घटना से लगाया जा सकता है। प्रशासन की अनदेखी का नतीजा यह रहा कि लोगों को...
featured-img

Dausa: पुष्पेंद्र। नगर पालिका कितनी सजग है और अपना काम कितनी बखूबी से कर रही है, इस बात का अंदाजा दौसा (Dausa) के हालिया घटना से लगाया जा सकता है। प्रशासन की अनदेखी का नतीजा यह रहा कि लोगों को गंदे पानी और कीचड़ के बीच से शव लेकर अंतिम यात्रा निकालनी। यह मार्मिक नजारा देख हर कोई प्रशासन की कमी बताता नजर आया। यह पूरा घटनाक्रम सिकराय कस्बे में गनिपुर रोड़ पर देखने को मिला। यहां पर खंडेलवाल मोहल्ला में बुजुर्ग महिला की मौत हो जाने के बाद परिजनों को उनकी अंतिम यात्रा को कस्बे के मुख्य मार्ग से कीचड़ और गंदे पानी के बीच से निकालनी पड़ी।

बता दें कि सिकराय कस्बे में पिछली सरकार के द्वारा नगर पालिका बनाने की घोषणा की गई थी, जिसके बाद अभी तक भी नगर पालिका ने कचरा डालने का स्थान चिन्हित नहीं किया है। जिसके चलते जगह-जगह इस रास्ते में कचरे के ढेर लगे हुए हैं। मृत पशुओं को भी इसी रास्ते पर डाले जाते हैं और इस रास्ते में ही पानी जमा होता है, जिसके चलते आए दिन लोगों को परेशानी होती है।

गंदगी के बीच से लेकर निकले शव

रविवार को मृतक महिला के परिजनों को भी अंतिम यात्रा निकालने में परेशानी हुई क्योंकि हाल ही में बरसात का मौसम चल रहा है बरसात के चलते सड़क पानी से भरा हुआ है, जिसके चलते पानी और कीचड़ के बीच से ही अंतिम यात्रा को निकाला गया। कस्बे वासियों ने नगर पालिका प्रशासन को ही इस परेशानी को लेकर जिम्मेदार ठहराया है।

यह भी पढ़ें: Ajmer Water Logging: बारिश से जलमग्न अजमेर, जलभराव के कारण सड़कें और नीचली बस्तियां प्रभावित

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो