राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Dausa: 57 घंटे बाद भी क्यों नहीं बच पाई मासूम की जान ? आर्यन की मौत छोड़ गई कई सवाल

दौसा में बोरवेल में गिरे आर्यन की मौत के बाद कई सवाल उठ रहे हैं, क्यों तमाम कोशिशों के बावजूद देसी जुगाड़ से ही बच्चे को निकाला जा सका।
10:59 AM Dec 12, 2024 IST | Rajasthan First

Dausa Borewell Accident News: राजस्थान में एक बार फिर बोरवेल एक मासूम की जान लील गया। मगर आर्यन की मौत कुछ सवाल भी छोड़ गई है। (Dausa Borewell Accident News) इनमें सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या ऐसे हादसों में जान बचाने के लिए हमारे पास पर्याप्त टेक्निक नहीं है। इस मामले में भी बचाव दलों के सभी प्रयास नाकाम रहे और आखिर में देसी जुगाड़ से ही बच्चे को निकालना पड़ा।

आर्यन की मौत पर उठ रहे कई सवाल

दौसा के कालीखाड गांव में बोरवेल में गिरा आर्यन जिंदगी की जंग हार गया। वह 57 घंटे तक जिंदगी और मौत के बीच जूझता रहा, मगर आखिर में आर्यन मौत से हार गया। इस मौत के बाद अब कई सवाल खड़े हो रहे हैं। आखिर बोरवेल में गिरे मासूम को निकालने में 57 घंटे का वक्त क्यों लगा? क्यों उसे निकालने की सभी तरकीब नाकाम हो गई? आखिरकार देसी जुगाड़ से ही आर्यन को निकालना पड़ा।

बचाव दलों की तमाम कोशिश नाकाम

स्थानीय लोगों का कहना है कि आर्यन के बोरवेल में गिरने के कुछ घंटों बाद ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया था। उसी रात 70 फीट गहरा समानांतर गड्ढा भी खोद लिया गया। ग्रामीण भी हर तरीके से बचाव दलों की मदद में जुटे रहे। मगर बचाव दलों की एक भी तकनीक काम नहीं आई और आर्यन तक पहुंचने के उनके सभी प्रयास नाकाम ही साबित हुए। क्या ऐसी कोई तकनीक नहीं थी,  जिसकी मदद से कम समय में आर्यन तक पहुंचा जा सकता था।

अंत में देसी जुगाड़ ही आया काम

स्थानीय लोगों का कहना है कि आर्यन को आखिरकार देसी जुगाड़ से ही बाहर निकालने में सफलता मिली। आर्यन को कई घंटों के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद उसी अम्ब्रेला रिंग और रस्सी से बंधी रॉड के जरिए बोरवेल से बाहर निकाला जा सका। जिस जुगाड़ से शुरुआत में रेस्क्यू की कोशिश की गई। इसके साथ ही आर्यन के परिजनों का कहना है कि बचाव दल आर्यन तक खाना पहुंचाने में भी असफल रहे।

यह भी पढ़ें: Dausa: दौसा में 56 घंटे से जारी रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म....मगर जिंदगी की जंग हार गया आर्यन

यह भी पढ़ें: Dausa Rescue Operation:110 फीट का होल, सैकड़ों टन मिट्टी...क्या है 'रैट-होल माइनिंग' जो है आर्यन की आखिरी उम्मीद!

Tags :
Dausa Borewell Accident live updateDausa Borewell Accident NewsDausa Borewell Accident Rescue Newsdausa borewell newsDausa NewsRajasthan Newsदौसा आर्यन की मौतदौसा न्यूज़दौसा बोरवेल हादसाराजस्थान न्यूज़
Next Article