• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

'नीरू को बचाना है...' दौसा के बांदीकुई में बोरवेल में गिरी 2 साल की बच्ची, देर रात से जारी रेस्क्यू ऑपरेशन

Dausa Borewell Accident: (पुष्पेंद्र मीणा) राजस्थान के दौसा में बुधवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई है। दौसा के बांदीकुई क्षेत्र में एक दो साल की मासूम बच्ची खेलते समय बोरवेल (Dausa Borewell Accident) में गिर गई। बता दें यह...
featured-img

Dausa Borewell Accident: (पुष्पेंद्र मीणा) राजस्थान के दौसा में बुधवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई है। दौसा के बांदीकुई क्षेत्र में एक दो साल की मासूम बच्ची खेलते समय बोरवेल (Dausa Borewell Accident) में गिर गई। बता दें यह घटना बुधवार शाम को जोधपुरिया गांव में सामने आई। दो साल की मासूम नीरू घर के पास खेत में खेल रही थी, अचानक बोरवेल के पास बारिश से बने गड्ढे में गिर गई। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद आस-पास के लोग एकत्रित हो गए और मदद के लिए प्रशासन को इसकी जानकारी दी।

देर रात से जारी रेस्क्यू ऑपरेशन:

इस घटना की जानकारी प्रशासन को लगी तो जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक सहित तमाम बड़े अधिकारी मोके पर पहुंचे। देर रात से मासूम नीरू को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। बता दें देर रात को भी बारिश होने से रेस्क्यू कार्य में थोड़ा व्यवधान पड़ा, जिसके चलते कुछ समय के लिए रेस्क्यू कार्य को भी रोकना पड़ा। लेकिन उसके बाद फिर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। इस घटना की सूचना के बाद बांदीकुई विधायक भागचंद टकडा भी मौके पर पहुंचे थे।

SDRF और NDRF की टीम भी मौके पर पहुंची:

फिलहाल मिल रही जानकारी के मुताबिक बोरवेल के नजदीक बारिश के चलते गड्ढा बन गया था। जिसमे खेलते-खलते मासूम नीरू गिर गई। उस गड्ढे के जरिये नीरू बोरवेल में में चली गई। बोरवेल की गहराई 500 फ़ीट के करीब बताई जा रही है। बता दें जयपुर से SDRF और अजमेर से NDRF की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। बच्ची को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए टीमें लगातार प्रयास कर रही हैं। बता दें रेस्क्यू टीम ने पाइप के जरिए बच्ची तक ऑक्सीजन पहुंचाई है।

ASP दौसा ने दी जानकारी:

इस घटना के बाद परिवार के लोगों के साथ ही पूरे गांव के लोग बच्ची की सलामती की दुआ कर रहे हैं। प्रशासन की तरफ से भी पूरी कोशिश जारी हैं। जिला कलेकटर, पुलिस अधीक्षक और विधायक सहित तमाम बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे थे, और स्थिति का जायजा लिया। ASP दौसा ने जानकारी देते हुए बताया कि ''बच्ची 35 फीट की गहराई में है। सबसे पहले बच्ची को ऑक्सीजन मुहैया कराया गया है। बच्ची अभी स्थिर है, जीवित है। जल्द ही बच्ची को बाहर निकाला जाएगा।''

रिपोर्ट: पुष्पेंद्र मीणा

यह भी पढ़ें :Jaipur: राहुल गांधी पर भाजपा नेता के बयान का विरोध...जयपुर में यूथ कांग्रेस का हल्ला बोल !

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो