Daughter's Custody Hand Over To Father : ढाई साल की बेटी की कस्टडी पिता को सौंपने का आदेश, रातभर बिलखती रहीं मां- बेटी
Daughter's Custody Hand Over To Father : सिरोही। राजस्थान के सिरोही में पति- पत्नी के झगड़े की कीमत ढाई साल की मासूम बच्ची को चुकानी पड़ रही है। उसे अपनी मां से बिछड़ना पड़ेगा। कार्यपालक मजिस्ट्रेट ने बच्ची की कस्टडी पिता को सौंपने के आदेश दिए हैं। जिसके बाद बेटी मां के आंचल से लिपटकर रोने लगी। हालांकि देर रात तक कोर्ट का आदेश नहीं मिलने की वजह से रात में बेटी मां के साथ ही रही। मगर दोनों रातभर आंसू बहाते रहे।
झगड़े के बाद बेटी की कस्टडी को लेकर आवेदन
सिरोही में एक दंपत्ति के बीच झगड़े के बाद बच्ची की कस्टडी को लेकर कार्यपालक मजिस्ट्रेट के समक्ष आवेदन किया गया। बच्ची के पिता ने पत्नी पर आरोप लगाया कि पत्नी उसके पास नहीं रह रही, कहीं और चली गई है। ऐसे में बेटी को मुझे सुपुर्द किया जाए। वहीं मां की ओर से बेटी की सुरक्षा का हवाला देते हुए बच्ची की कस्टडी उसे सौंपने की मांग की गई।
मजिस्ट्रेट ने पिता को सौंपी बेटी की कस्टडी
महिला के वकील का कहना है कि कार्यपालक मजिस्ट्रेट ने बेटी की कस्टडी पिता को सौंपने के आदेश दिए हैं। आदेश के बाद मां-बेटी दोनों भावुक हो गईं। बेटी मां के आंचल से लिपटकर रोने लगी।
यह भी पढ़ें : Congress CWC Meeting: कांग्रेस सीडब्लूसी बैठक में जुटे दिग्गज नेताओं की अपील, राहुल गांधी बनें नेता प्रतिपक्ष
रातभर मां से लिपटकर रोती रही मासूम
इस मामले में देर रात तक कस्टडी के आदेश नहीं मिले। इसकी वजह से रात को मां- बेटी साथ रहीं। बच्ची मां को अपने आंचल में छुपाकर दूध पिलाती रही। हालांकि बिछड़ने की आशंका से दोनों के आंसू रातभर बहते रहे। तो इस बीच जिस किसी ने भी इस घटनाक्रम को देखा, वो भी भावुक हो उठा।
यह भी पढ़ें : Royal Family Dispute : भरतपुर राजघराने से चोरी हुए सोना- जवाहरात ? महारानी- युवराज पर FIR
यह भी पढ़ें : PM Kisan Nidhi Yojna: भजनलाल सरकार की किसानों को बड़ी सौगात, सम्मान निधि योजना में 2000 रुपए की बढ़ोतरी