• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

टोंक की 'नटवरलाल' मां-बेटी की चौंकाने वाली कहानी! कुछ मिनटों में लूटने की शातिर खिलाड़ी...शादी-शादी खेलकर करती थी कांड

Cunning Mother & Daughter : टोंक। राजस्थान के टोंक जिले की मालपुरा पुलिस ने एक शातिर मां-और बेटी को गिरफ्तार किया है। मां-बेटी के कारनामे चौंकाने और हैरान कर देने वाले हैं। बताया जा रहा है कि मां बेटी की...
featured-img

Cunning Mother & Daughter : टोंक। राजस्थान के टोंक जिले की मालपुरा पुलिस ने एक शातिर मां-और बेटी को गिरफ्तार किया है। मां-बेटी के कारनामे चौंकाने और हैरान कर देने वाले हैं। बताया जा रहा है कि मां बेटी की इस जोड़ी ने शादी को लूट का जरिया बनाया हुआ था।  बेटी ने जहां तीन शादियां की है वहीं उसकी मां ने भी दो शादियां की है। दोनों ने  शादी कर गहने-पैसे हड़पने की वारदात को अंजाम दिया है।

 टोंक निवासी रामअवतार सोनी ने किया खुलासा

दरअसल पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब टोंक जिले के मालपुरा के रहने वाले राम अवतार सोनी ने इसी वर्ष अप्रैल महीने में मालपुरा थाने में एक रिपोर्ट दर्ज करवाई। राम अवतार सोनी ने पुलिस को बताया था कि पिछले साल उसके बेटे विजय सोनी की शादी जयपुर के सांभर लेक की रहने वाली कोमल सोनी से हुई थी। शादी में उसने अपनी बहू को परम्परा के अनुसार सोने-चांदी के आभूषण पहनाए। राम अवतार सोनी ने कहा कि उन्हें कहां पता था कि जिसे वह घर की लक्ष्मी मान रहे हैं वह लुटेरी दुल्हन निकलेगी। दरअसल हुआ यह कि दुल्हन कोमल सोनी कुछ दिनों तक तो ससुराल में पुत्रवधु बन कर रही। बाद में एक दिन उसने अपनी मां को घर बुलाया और दोनों ने मिलकर ससुराल द्वारा दिये  कीमती आभूषण और नकदी को जमा किया और लेकर फरार हो गईं।

पुलिस जांच में हुए चौंकाने वाले खुलासे

बता दें कि रामावतार सोनी की शिकायत पर जब पुलिस ने जांच शुरू की तो हैरान कर देने वाली बात सामने आई।  पुलिस को पता चला कि दोनों मां-बेटी  सिर्फ रामवतार सोनी के परिवार से ही नहीं इससे पहले भी कई परिवारों को अपनी धोखाधड़ी का शिकार बना चुकी है।

शादी के बदले मां-बेटी ने लिए थे पैसे

गौरतलब है कि रामावतार सोनी का परिवार  कुछ महीनों तक दुल्हन के आने का इंतजार करता रहा। इस बीच 4 माह से ज़्यादा का समय गुजर गया । जब परिवार अपनी बहू कोमल के घर पहुंचा तो वहां आरोपी दुल्हन की मां शादी की बात से ही मुकर गई। पीड़ित परिवार ने बताया है कि आरोपी मां ने बेटी की शादी के बदले पैसे भी लिए थे। दुल्हन ने भी दोबारा ससुराल जाने से साफ मना कर दिया।

मां-बेटी ने दी रेप केस में फंसाने की धमकी

शिकायतकर्ता राम अवतार सोनी बताते है कि जब वे बहू को लाने उसके घर गए थे तो उसकी मां अनुराधा ने तो ससुराल वालों को झूंठे मुकदमों में फंसाने और दुष्कर्म का केस करने की धमकी दे डाली। बहू के व्यवहार से आहत परिवार वापस टोंक लौट आया। पहले तो ससुराल पक्ष लोक लाज के चलते चुप रहा लेकिन फिर उन्होंने मां-बेटी को सबक सिखाने का निश्चय किया और थाने में अपने साथ हुई धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज करा दी।

बेटी ने 3 और मां ने दो जगह की है शादी

उधर इस पूरे मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि है कि सांभर लेक निवासी कोमल इससे पहले भी शादी कर चुकी है। पुलिस ने बताया है कि केवल लड़की ही नहीं उसकी  मां अनुराधा ने भी एक से ज़्यादा शादी कर लोगों को चूना लगाया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोमल ने पहले 2017 में भीलवाड़ा के लाछेड़ा निवासी अभिषेक सोनी से शादी की, फिर बाद में उसने  नागौर जिले के डेगाना निवासी घनश्याम सोनी से शादी कर उन्हें अपना शिकार बनाया। पुलिस को जानकारी मिली है कि उसकी मां अनुराधा ने भी दो जगहों पर शादी कर धोखाधड़ी से जेवर और कैश हड़पने की जालसाजी की है।

यह भी पढ़ेंः Banswara News : बांसवाड़ा में जांच के दायरे में 7 साल में हुईं सरकारी भर्ती ! जिला परिषद ने बनाई जांच समिति

यह भी पढ़ेंः कोटा रेंज IG को डोटासरा की चेतावनी- मिस्टर खुद को संभालो, वरना कांग्रेस कार्यकर्ता जीना हराम कर देंगे

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो