• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Cows Air Conditioner Hospital Sirohi : गायों का एयर कंडीशंड हॉस्पिटल, 50 डिग्री तापमान में ऐसे रखते हैं ख्याल !

Cows Air Conditioner Hospital Sirohi : सिरोही। राजस्थान पिछले 15 दिनों से भीषण गर्मी की चपेट में है। यहां गर्मी जानलेवा बन गई है> कई शहरों में तापमान 50 डिग्री के आसपास पहुंच गया। सिर्फ इंसान ही नहीं पशु भी...
featured-img

Cows Air Conditioner Hospital Sirohi : सिरोही। राजस्थान पिछले 15 दिनों से भीषण गर्मी की चपेट में है। यहां गर्मी जानलेवा बन गई है> कई शहरों में तापमान 50 डिग्री के आसपास पहुंच गया। सिर्फ इंसान ही नहीं पशु भी तपती गर्मी से बेहाल हो रहे हैं। इस भीषण गर्मी के बीच सिरोही के नंदगांव में बीमार गोवंश के लिए कुछ ऐसी पहल की गई है जो अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है।

बीमार गायों के लिए एयर कंडीशंड हॉस्पिटल

नंदगांव राजस्थान के सिरोही जिले में आता है। यहां विश्व के सबसे बड़े गोसेवा संस्थान श्रीगोधाम महातीर्थ पथमेडा की ओर से धनवन्तरी गोशाला का संचालन किया जा रहा है। इस गोशाला में हर साल करीब 10 हजार गोवंश को बीमार और घायल हालत में लाया जाता है। इस समय भी गोशाला में करीब 3000 गायों का इलाज चल रहा है। इन गायों के लिए गोशाला में ऐसे इंतजाम किए गए हैं जो इंसानों के अस्पताल में भी कम ही देखने को मिलते हैं।

गायों के लिए 50 कूलर, 100 से ज्यादा पंखे

नंदगांव की धन्वंतरी गोशाला में गायों को भीषण गर्मी से बचाने के लिए अनूठी पहल की गई है। यहां तीन शेड के नीचे गायों को रखा गया है। इन सभी शेड्स में 50 कूलर लगाए गए हैं। इसके साथ ही 105 विशालकाय पंखे भी शेड्स में लगे हैं। इससे 50 डिग्री तापमान में भी गाय वातानुकूलित वातावरण में इलाज लेकर आराम कर रही हैं। गायों के लिए वातानुकूलित माहौल में इलाज की सुविधा देने की पहल गोऋषि स्वामी दत्त शरणानंद महाराज ने की है।

2 डॉक्टर, 15 पशुधन सहायक रख रहे ख्याल

गोऋषि स्वामी दत्त शरणानंद महाराज ने बताया कि नंदगांव की धन्वंतरी गोशाला में इस समय 3 हजार से ज्यादा बीमार गोवंश की सेवा की जा रही है। इनमें 280 गोवंश गंभीर बीमार हालत में भर्ती हैं। इनके इलाज के लिए 2 डॉक्टर, 15 पशुधन सहायक तैनात हैं। वहीं करीब 57 लोगों का स्टाफ 24 घंटे बीमार गोवंश की देखरेख में जुटा है। इन दिनों गर्मी की वजह से बीमारों की संख्या बढ़ने के बाद जहां इंसानों के सरकारी अस्पताल भी बदइंतजामी से गुजर रहे हैं, उस दौर में यहां गायों के लिए जो खास इंतजाम किए गए हैं। वो अब चर्चा का विषय बन गए हैं।

विकलांग गायों के लिए आवास की सुविधा

श्रीगोधाम महातीर्थ पथमेड़ा लोक पुण्यार्थ न्यास के सीईओ आलोक सिंहल बताते हैं कि पथमेड़ा की गोशाला में विकलांग गो आवास भी शुरु किया गया है। जिसमें सड़क हादसों सहित अन्य दुर्घटनाओं में विकलांग होने वाले गोवंश को रखा जा रहा है। गोऋषि स्वामी दत्त शरणानंद महाराज ने बताया कि यहां हर साल 10 हजार के करीब बीमार और घायल गोवंश को लाया जाता है। जिनका निशुल्क उपचार किया जाता है।

यह भी पढ़ें : Rajasthan Triple Talaq Case: राजस्थान में सामने आया ट्रिपल तलाक का नया मामला, 6 बच्चों की मां को कहा- तलाक, तलाक, तलाक !

गोसेवकों से स्वामीजी की अपील

गोऋषि स्वामी दत्त शरणानंद महाराज ने प्रदेश के गोसेवकों से एक अपील भी की है। उनका कहना है कि गाय में देवताओं का वास है। इसलिए हमें गायों की भी उचित देखभाल करनी चाहिए। उन्होंने गोसेवकों से अपील की है कि अगर आपको कहीं भी कोई गोवंश परेशान दिखे, तो उसे गर्मी से बचाने के प्रयास जरुर करें।

यह भी पढ़ें : Smuggling in Kota: कोटा में वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल बोर्ड की कार्रवाई, तोता और कछुआ की तस्करी में एसआई का बेटा

यह भी पढ़ें : Loksabha Election 2024 : पीएम मोदी की वाराणसी सहित 57 सीटों पर 1 जून को वोटिंग

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो