• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Ajmer Dargah: दरगाह के बाहर सिर तन से जुदा भड़काऊ नारा मामला, कोर्ट का बड़ा फैसला

Ajmer Dargah Inflammatory Speech अजमेर: अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के बाहर भड़काऊ नारे (सिर तन से जुदा) लगाने के मामले में कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। इस मामले में न्यायालय ने गौहर चिश्ती सहित 6 आरोपियों...
featured-img

Ajmer Dargah Inflammatory Speech अजमेर: अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के बाहर भड़काऊ नारे (सिर तन से जुदा) लगाने के मामले में कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। इस मामले में न्यायालय ने गौहर चिश्ती सहित 6 आरोपियों को न्यायालय ने दोषमुक्त करार दिया है। न्यायालय ने मामले से जुड़े सभी 6 आरोपियों को बरी कर दिया है।

भड़काऊ नारेबाजी में 6 आरोपी दोषमुक्त

इस मामले में अधिवक्ता अजय वर्मा ने कहा, "गौहर चिश्ती को कड़ी सुरक्षा के बीच न्यायालय में पेश किया गया। अपर जिला एवं सेशन कोर्ट संख्या-4 में हुई गौहर चिश्ती की पेशी हुई। न्यायालय में बहस पूरी होने के बाद गौहर चिश्ती सहित 6 आरोपियों को भड़काऊ नारेबाजी मामले में बरी कर दिया गया।"

भड़काऊ नारेबाजी में 22 गवाहों की सुनवाई

दरगाह के बाहर भड़काऊ नारेबाजी मामले में कोर्ट में कुल 22 गवाहों की सुनवाई की गई। इसके अलावा 32 अहम दस्तावेज पेश किए गए। इसके साथ ही कोर्ट में 20 आर्टिकल भी जमा किए गए थे। इस मामले में कोर्ट ने सभी दलील सुनने के बाद गौहर चिश्ती समेत सभी 6 आरोपियों को दोषमुक्त करते हुए रिहा कर दिया। सभी आरोपियों को भारी सुरक्षा के बीच रिहा किया गया।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल पूरा मामला 17 जून 2022 का है। अजमेर की दरगाह के बाहर सिर तन से जुदा के भड़काऊ नारे लगाए गए थे। भड़काऊ नारेबाजी के कुछ ही दिन बाद 28 जून को उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या कर दी गई थी। 2 आरोपियों ने कपड़ा सिलाने के बहाने टेलर में घुसकर कन्हैयालाल की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी थी। कन्हैयालाल हत्याकांड के बाद देश भर में सनसनी फैल गई थी।

अब हाईकोर्ट में अपील करेगी सरकार

आरोपी पक्ष के वकीलों के मुताबिक इस मामले में पुलिस ने मौका नक्शा और अन्य साक्ष्य पेश किए थे, वो सही नहीं थे। उदयपुर हत्याकांड से भी इस मामले का कोई लिंक नहीं मिला। जिसके चलते गौहर चिश्ती को बरी किया गया है। वहीं सरकारी वकील का कहना है कि फैसले की कॉपी मिलने के बाद कमियों का आकलन किया जाएगा। इसके बाद हाईकोर्ट में अपील दायर की जाएगी।

गौहर चिश्ती का विवादों से पुराना नाता

सार्वजनिक तौर पर सिर तन से जुदा का नारा लगाने के मामले में आरोपी बनाए गए गौहर चिश्ती का विवादों से पुराना नाता है। जानकारी के मुताबिक गौहर चिश्ती को पहले CRPF कैंप में वीडियोग्राफी करते पकड़ा गया था। तब कोतवाल पुलिस ने इससे पूछताछ की थी, वहीं CID ने भी जांच की थी। मगर सबूत नहीं मिलने की वजह से गौहर चिश्ती छोड़ दिया गया था।

ये भी पढ़ें: आखिर क्यों पूर्व BJP जिलाध्यक्ष महिपत सिंह को 10 माह से तलाश रही बूंदी पुलिस? जानिए पूरा मामला

ये भी पढ़ें: Population Control : 2-3 से ज्यादा बच्चे वालों को सरकारी सुविधा ना दी जाए, केंद्र सरकार कर रही विचार, मंत्री खर्रा का बयान

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो