राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Couple Reunited in Tonk: पति के शक और गुस्सा से बिखर गया था परिवार, दोबारा माला पहनाकर एक हुए दम्पति

Couple Reunited in Tonk टोंक: कहते हैं परिवार सही-सलामत चले इसके लिए पुरुष और महिला का कंधे से कंधा मिलाकर चलना जरूरी है। अगर पति या पत्नी दोनों में से किसी एक का विश्वास डगमगाया तो उस परिवार को बिखरने...
01:21 PM Jul 15, 2024 IST | Kamlesh Kumar Mahawer

Couple Reunited in Tonk टोंक: कहते हैं परिवार सही-सलामत चले इसके लिए पुरुष और महिला का कंधे से कंधा मिलाकर चलना जरूरी है। अगर पति या पत्नी दोनों में से किसी एक का विश्वास डगमगाया तो उस परिवार को बिखरने से कोई नहीं रोक सकता है। आज कल इसी का नतीजा है कि फैमिली कोर्ट अर्जियों से अटी पड़ी हैं। आजकल पति या पत्नी दोनों में से कोई न तो बर्दाश्त करना मुनासिब समझता है और न ही झुकना मुनासिब समझता है। राजस्थान के टोंक जिले में भी कई ऐसे परिवार हैं जो शक और गुस्से की आग में जल रहे हैं। हंसता खेलता परिवार एक कोने में सिमटता नजर आ रहा है। अब इन परिवारों में फिर से खुशिया लाने की पहल की जा रही है, जिसका सकारात्मक परिणाम सामने आ रहा है।

टोंक में एक निवाई में 2 दम्पति फिर से हुए एक

फैमिली कोर्ट में पिछले 2 साल से लंबित मामले में टोंक के रहने वाले आशा और अनिल ने आपसी समझाइश के बाद फिर से एक-दूसरे का दामन थाम लिया। इसी तरह से निवाई में वरिष्ठ सिविल न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष सुखडिया नगर, ट्रक यूनियन के पीछे ढाणी जुगलपुरा निवासी गुड्डी देवी-धर्मराज बैरवा और मोडयाली (ककोड़) निवासी कविता और परसराम शर्मा के बीच सुलह कराया गया। आखिर इन दम्पति ने एक दूसरे को माला पहनाकर फिर से साथ रहने का फैसला किया।

शक और गुस्सा से बिखर गया था परिवार

टोंक निवासी आशा और अनिल पिछले 2 साल से अलग रह रहे थे। पति के शक और गुस्सा के चलते आशा पिछले 2 साल से अपने पति से अलग रह रही थी। अदालत में दोनों का मामला लंबे समय से चल रहा था। दरअसल, आशा और अनिल  के तीन बच्चे हैं। आशा अपने पति अनिल की ओर से उसपर शक करने और बात-बात पर गुस्सा किए जाने से तंग आकर पिछले 2 साल से उससे अलग रही थी। अब दोनों ने पुराना विवाद भुलाकर एक-साथ रहने पर सहमति जता दी है। दोनों ने एक दूसरे को माला पहनाकर अब ऐसी गलती दोबारा न करने की कसमें खाई हैं।

समझाइश के बाद बिखरने से बच गया फिर

इसी तरह से सुखड़िया नगर ट्रक यूनियन के पीछे ढाणी जुगलपुरा निवासी गुड्डी देवी पत्नी धर्मराज बैरवा और मोडयाली ककोड़ निवासी परसराम शर्मा पत्नी कविता शर्मा के बीच समझाइश करवाई गई। समझाइश के बाद दोनों दम्पति ने एक-दूसरे को माला पहनाकर उम्र भर साथ देने पर सहमत हो गए। तीनों दम्पति के बीच विवाद खत्म होने पर परिवार वालों ने भी मुंह मीठा कराकर बधाई दी।

ये भी पढ़ें: Population Control : 2-3 से ज्यादा बच्चे वालों को सरकारी सुविधा ना दी जाए, केंद्र सरकार कर रही विचार, मंत्री खर्रा का बयान

ये भी पढ़ें: बड़ा खुलासा! संस्कृत शिक्षा विभाग में अध्यापक और प्रधानाध्यापक भर्ती में बैठा था डमी अभ्यर्थी

Tags :
Couple clash in tonkCouple Reunited in TonkFamily Court in TonkRajasthan Latest NewsRajasthan NewsTonk Latest NewsTonk news
Next Article