Copper Mines accident Kolihan कॉपर खदान हादसा: रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा, 14 लोग सुरक्षित निकाले गए बाहर
Copper Mines accident Kolihan खेतड़ी। राजस्थान के खेतड़ी में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान खदान में मंगलवार की रात हुए हादसे में रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया गया है। खदान में फंसे सभी अधिकारियों को बाहर निकाल लिया गया है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। लिफ्ट की चेन टूट जाने के कारण कई अधिकारी 1875 फीट की गहराई में फंस गए थे।
HCL खदान में फंसे थे ये लोग
बता दें कि मंगलवार शाम 5 बजे के करीब 15 सदस्यीय टीम खदान के अंदर गई थी। लेकिन, लिफ्ट का रस्सा टूटने से सभी 1875 फीट गहराई में जा फंसे। खदान से सबसे पहले पहली राउंड में सुबह 7.40 बजे के करीब गंभीर रूप से घायल 3 लोगों को बाहर निकाला गया। इनमें एके शर्मा, उप महाप्रबंधक खदाना एवं कोलिहाल खदान, प्रीतम सिंह प्रबंधक और हंसराम कर्मचारी को बाहर निकाला गया, जिन्हें इलाज के लिए जयपुर भेजा गया।
इसके बाद सुबह करीब 9.33 बजे के पांच लोगों को खदान के बाहर निकाला गया। इन पांच लोगों में जीडी गुप्ता इकाई प्रमुख, एके बैरा सहायक उप महाप्रबंधक मैकेनिकल, वनेंदू भंडारी सहायक उप महा प्रबंधक विजिलेंस, निरंजन साहू वरिष्ठ प्रबंधक रिसर्च और भागीरथ सिंह को बाहर नाला गया।
सुबह 10.29 बजे के करीब तीसरे राउंड में खदान से 2 लोगों को बाहर निकाला गया। इसमें करण सिंह गहलोत, सुरक्षा अधिकारी और रमेश नारायण सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक, खदान का नाम शामिल है।
वहीं, चौथे राउंड में करीब 11.45 बजे शेष 4 लोग खदान से बाहर निकाले गए। इनमें यशोराज मीणा, सहायक उपमहाप्रबंधक, अर्णव भंडारी, मुख्य प्रबंधक, खदान, विनोद शेखावत वरिष्ठ प्रबंधक विद्युत, विकास पारीक फोटोग्राफर शामिल हैं।
हादसे पर सीएम भजनलाल शर्मा ने क्या कहा
राजस्थान के मुख्यमंत्री ने हादसे की जानकारी ली और खदान मे फंसे लोगों के सकुशल बाहर आने की कामना की सीएम भजनलाल शर्मा ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, '' झुंझुनूं के खेतड़ी में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान खदान में लिफ्ट की रस्सी टूटने से हुए हादसे की सूचना प्राप्त हुई। संबंधित अधिकारियों को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य तेजी से संचालित करने तथा प्रभावितों को हर संभव मदद व स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। मैं प्रभु से इस हादसे में घायल सभी नागरिकों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ व खदान में फंसे लोगों के सकुशल बाहर आने की कामना करता हूं।''
कैसे हुआ हादसा
खादान के कर्मचारियों ने बताया है कि मंगलवार की देर शाम जब अधिकारी बाहर निकल रहे थे तभी अचानक लिफ्ट की चेन टूट गई जिसमें 14 अधिकारी फंस गए हैं। बताया जाता है कि माइंस में 13 मई से निरीक्षण का काम चल रहा था। 14 मई की शाम को केसीसी चीफ समेत विजिलेंस की टीम माइंस के भीतर गई थी। मंगलवार की रात लगभग आठ बजे जब अधिकारी बाहर निकल रहे थे तभी लिफ्ट की चेन टूट गई। बताते चलें कि लिफ्ट में विजिलेंस और खेतड़ी कॉपर कॉर्पोरेशन के बड़े अधिकारी मौजूद थे। विजिलेस की टीम कोलकाता से जांच के लिए पहुची थी।
नीमकाथाना के जिलाधिकारी ने दी पूरी जानकारी
नीमकाथाना के कलेक्टर शरद मेहरा खदान के पास मौजूद हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन पर नजर रखे हुए हैं। जिलाधिकारी ने हमारे संवाददाता से बातचीत के दौरान बताया है कि हादसे में फंसे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश देर रात से ही जारी है। उनका कहना है कि अब रेस्क्यू ऑपरेशन अंतिम चरण में हैं। अंदर फंसे सभी लोगों को उपरी तल तक पहुंचाया जा चुका है। हादसे में घायल हुए लोगों के लिए जो भी जरूरी मेडिकल सुविधा चाहिए वह सब तैयार रखा गया है। जो लोग बाहर निकाले जा चुके हैं उन्हें बेहतर इलाज के लिए जयपुर भेज दिया गया है। कलेक्टर ने कहा है कि जल्दी ही अंदर फंसे बाकी लोगों को भी सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
कॉपर खदान प्रबंधन की ओऱ से मिली जानकारी के अनुसार भीतर फंसे अधिकारियों के लिए रात में दवाइयां और फूड पैकेट भेजे गए हैं। वहीं, एंबुलेंस और डॉक्टर्स की टीमों को भी रात से अलर्ट मोड पर रखा गया था। रेस्क्यू टीम का दावा है कि जल्दी ही बाकी फंसे लोगों को बाहर निकाल लिया जाएगा। बताते चलें कि एसडीआरएफ की टीम देर रात जयपुर से पहुंची और तीन बजे खदान में उतरी थी
खदान के बाहर 17 एंबुलेंस तैयार रखे गए हैं। एसपी और जिलाधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं। खदान के बाहर बड़ी संख्या में फंसे लोगों के परिजन भी इंतजार कर रहे हैं।
HCL खदान में फंसे लोगों में से 14 लोग रेस्क्यू कर लिए गए हैं।
May 15, 2024 10:29 AM
नीमकाथाना के खेतड़ी कॉपर खदान हादसे में फंसे 14 लोग खदान से बाहर निकाल लिए गए हैं। खदान से बाहर निकले लोगों ने राजस्थान फर्स्ट के साथ बातचीत करते हुए हादसे को लेकर बड़ा बयान दिया है।
बाहर निकाले गए सभी 8 लोगों को भेजा गया जयपुर
May 15, 2024 9:55 AM
कॉपर खदान हादसे में अबतक 8 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। निकाले गए सभी आठ लोगों को बेहतर इलाज के लिए जयपुर रेफर कर दिया गया है। बताते चलें कि पहले राउंड में बुधवार सुबह करीब सात बजे 3 लोगों को बाहर निकाला गया था जिन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया था। दूसरे राउंड में सुबह करीब 9:10 बजे 5 लोगों को बाहर निकाला गया है। इन्हें पहले जिला अस्पताल भेजा गया लेकिन बाद में इन पांच लोगों को भी जयपुर रेफर कर दिया गया है। हालांकि रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे लोगों का कहना है कि निकाले गए सभी लोग सुरक्षित हैं। जानकारी मिली है कि 7 लोगों को भी जल्दी ही बाहर निकाल लिया जाएगा।
डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने रेस्क्यू ऑपरेशन जल्द खत्म होने की कामना की
May 15, 2024 8:34 AM
राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने भी सोशल मीडियो प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि - ''झुंझुनूं के खेतड़ी में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान खदान में हुए हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। अभी तक तीन लोगों को निकाला जा चुका है। मैं खदान में फंसे लोगों के सकुशल बाहर आने और रेस्क्यू ऑपरेशन जल्द पूरा होने की कामना करती हूं।"
पांच और लोगों को लाया जा रहा है बाहर
May 15, 2024 8:30 AM
खेतड़ी के कोल्हान खदान से बड़ी खबर आ गई है। रेस्क्यू टीम ने पांच और लोगों को बाहर निकाल रही है और दावा किया है कि कुछ समय में सभी बाहर आ जाएंगे ।
खदान के भीतर फंसे कई लोग घायल -अस्पताल कर्मी
May 15, 2024 8:24 AM
झुंझुनू सरकारी अस्पताल के कर्मचारी शीशराम ने बताया कि अंदर फंसे लोग सुरक्षित हैं ,लेकिन उनकी हालत ठीक नहीं है। कुछ लोगों के पैर और कुछ के हाथ टूट गए हैं। तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। शीशराम ने बताया कि बाकी लोग सुरक्षित हैं।