राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

राजस्थान में कानपुर जैसी साजिश! अजमेर में मालगाड़ी को बेपटरी करने की कोशिश...रेलवे ट्रैक पर रखे गए बड़े-बड़े पत्थर

Rajasthan News Ajmer: (किशोर सोलंकी) राजस्थान में एक बार फिर ट्रेन को बेपटरी करने की कोशिश का मामला सामने आया है। इस बार अजमेर के सराधना- बांगड़ स्टेशन के बीच ट्रेन को डिरेल करने का प्रयास किया गया। ट्रेन को बेपटरी...
10:28 AM Sep 10, 2024 IST | Rajasthan First

Rajasthan News Ajmer: (किशोर सोलंकी) राजस्थान में एक बार फिर ट्रेन को बेपटरी करने की कोशिश का मामला सामने आया है। इस बार अजमेर के सराधना- बांगड़ स्टेशन के बीच ट्रेन को डिरेल करने का प्रयास किया गया। ट्रेन को बेपटरी करने के लिए यहां रेल ट्रैक पर सीमेंट कंक्रीट ब्लॉक रखा गया, हालांकि मालगाड़ी ब्लॉक को तोड़ते हुए आगे बढ़ गई। जिससे हादसा टल गया।

अब फुलेरा-अहमदाबाद रेल ट्रेक पर रखे सीमेंट ब्लॉक

राजस्थान में ट्रेन को बेपटरी करने की एक और साजिश सामने आई है। अज्ञात बदमाशों ने फुलेरा- अहमदाबाद मार्ग पर रेल को डिरेल करने की कोशिश की। इसके लिए अजमेर के सराधना बांगड स्टेशन के बीच रेल ट्रैक पर सीमेंट कंक्रीट का  भारी ब्लॉक रख दिया गया। हालांकि ट्रेन का इंजन करीब 70 किलो वजनी इस ब्लॉक को तोड़कर आगे निकल गया। जिससे बड़ा हादसा टल गया।(Rajasthan News Ajmer)

ब्लॉक तोड़कर निकली मालगाड़ी, टला बड़ा हादसा

ट्रेन को डिरेल करने की साजिश के मामले में अब रेलवे की ओर से मांगलियावास पुलिस थाने में शिकायत दी गई है। जिसमें बताया गया है कि रविवार रात करीब 10.36 बजे फुलेरा अहमदाबाद रेल ट्रैक पर एक मालगाडी फुलेरा से अहमदाबाद जा रही थी। इस ट्रैक पर दो जगह सीमेंट कंक्रीट ब्लॉक रखे हुए थे। गनीमत रही कि ट्रेन के इंजन से ब्लॉक टूट गए और ट्रेन आगे बढ़ गई। जिससे हादसा टल गया।

रेलवे अधिकारियों ने रेल ट्रैक का किया निरीक्षण

मालगाड़ी के सीमेंट कंक्रीट ब्लॉक से टकराने की सूचना मिलने पर रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे। RPF और DFCC ने पूरे ट्रैक का निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों तरफ ट्रेक पर सीमेंट कंक्रीट ब्लॉक के टुकडे पड़े नजर आए। हालांकि ट्रेक सुरक्षित मिला। फिलहाल मांगलियावास थाना पुलिस इस मामले में आरोपियों की तलाश कर रही है।(Rajasthan News Ajmer)

यह भी पढ़ें :राजस्थान में बारिश जारी ! आज 6 संभागों में बारिश की संभावना, कल कई जगह भारी बरसात का अलर्ट, जानें अपडेट

यह भी पढ़ें :Food Safety: जयपुर में लोगों की सेहत से चल रहा खिलवाड़, खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी में एक

Tags :
AjmerAjmer Newsajmer train accident live newsajmer train derailajmer train derailmentkanpur attempt derail trainrajasthan ajmer train derail conspiracyRajasthan Newstrain accident in ajmertrain derailtrain derail in kanpurअजमेर न्यूजराजस्थान न्यूज़
Next Article