राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Ajmer Train News: ट्रेन पर आतंकी हमले की साजिश का मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

Conspiracy to attack train in Ajmer अजमेर: राजस्थान के अजमेर में ट्रेन पर आतंकी हमले की साजिश रचने का पर्दाफाश हुआ है। सोशल मीडिया पर एक ग्रुप में 13 जुलाई को ट्रेन पर आतंकी हमले की साजिश रची गई थी। अब...
11:28 AM Jul 24, 2024 IST | Rajasthan First
featuredImage featuredImage

Conspiracy to attack train in Ajmer अजमेर: राजस्थान के अजमेर में ट्रेन पर आतंकी हमले की साजिश रचने का पर्दाफाश हुआ है। सोशल मीडिया पर एक ग्रुप में 13 जुलाई को ट्रेन पर आतंकी हमले की साजिश रची गई थी। अब यह मैसेज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मैसेज वायरल होने पर रेलवे पुलिस समेत तमाम सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। वहीं, जीआरपी थाना पुलिस वायरल मैसेज के आधार पर मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

ट्रेन पर आतंकी हमले की साजिश सोशल मीडिया पर वायरल

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक ग्रुप में 13 जुलाई को अजमेर ट्रेन पर आतंकी हमले की चर्चा की गई थी। इस ग्रुप में शामिल एक महिला ने दूसरे सोशल मीडिया पर मैसेज शेयर करते हुए रेलवे सेवा और अजमेर पुलिस को टैग किया था। देखते ही देखते मैसेज वायरल होने पर हड़कंप मच गया। दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल इस मैसेज हमले और बदला लेने की बात कही गई थी।

अलर्ट के बाद से सर्च ऑपरेशन अभियान

ट्रेन पर हमले की साजिश सोशल मीडिया पर वायरल (Conspiracy to attack train in Ajmer ) होने के बाद रेलवे पुलिस, अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने अजमेर समेत कई अन्य रेलवे स्टेशन और ट्रेन में सर्च अभियान शुरू किया। चप्पे-चप्पे पर छानबीन की गई, लेकिन कहीं कुछ नहीं मिला। सर्च अभियान में वृत अधिकारी राम अवतार चौधरी थाना प्रभारी अनिल देव सहित कई अधिकारी और पुलिस के जवान मौजूद रहे।

रेलवे स्टेशन पर अलर्ट जारी

वहीं,  अजमेर जीआरपी थाना पुलिस (Ajmer GRP Police Station) ने सोशल मीडिया ग्रुप में विवादित पोस्ट डालकर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिला पुलिस अधीक्षक जीआरपी राममूर्ति जोशी ने कहा है कि सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज को लेकर अजमेर समेत अन्य रेलवे स्टेशन पर अलर्ट जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें: Dholpur Digital Arrest: पाकिस्तानी नंबर से महिला को आया कॉल, 'तुम्हारा बेटा थाने में बंद है, 10 लाख रुपए दो वरना...'

ये भी पढ़ें: Sikar : सीकर में बेखौफ बदमाश ! रानोली में दुकान पर बैठे युवक का दिनदहाड़े कर ले गए अपहरण

Tags :
Ajmer blastAjmer GRP Police Stationajmer latest newsAjmer NewsAjmer PoliceAjmer Railway StationAjmer Train NewsConspiracy to attack train in AjmerRajasthan Latest NewsRajasthan Newstrending News